इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

देवास से इंदौर आ रही बस शिप्रा नदी पर पलटी, 2 की मौत, कई घायल

देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले (Dewas district of Madhya Pradesh) के शिप्रा में एक बस (mp 41 p 1562) पलट गई है। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बस देवास से इंदौर (Dewas to Indore) की तरफ आ रही थी और काफी तेज रफ्तार में थी। चालक बस की गति को नियंत्रित नहीं कर पाया और बस शिप्रा के पास पलट गई (turned to shipra)।

बताया जा रहा है कि बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। मौके पर मदद के लिए पहुंचे लोगों ने पलटी बस से घायल लोगों को निकाला और देवास के अस्पताल (Dewas Hospital) में पहुंचाया। इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई। यह उपनगरीय बस देवास से इंदौर की तरफ आ रही थी। हादसे में कुछ यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। एक यात्री की हालत ज्यादा खराब होने पर इंदौर भेजा गया है।


बता दें कि इंदौर से देवास के बीच 50 से ज्यादा उपनगरीय बसें चलती हैं और बस चालक ज्यादा यात्री बैठाने के लिए तेज बस चलाने की होड़ लगाते हैं। जो बस दुर्घटनाग्रस्त हुई, वो भी काफी तेज गति से चल रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस में इस अन्य वाहन को चपेट में नहीं लिया नहीं तो हादसे में और भी लोगों की जान जा सकती थी, क्योंकि शाम के समय इस मार्ग पर काफी ट्रैफिक रहता है।

Share:

Next Post

UP: रेडिसन ब्लू होटल के मालिक ने की आत्महत्या

Sat Nov 19 , 2022
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad of Uttar Pradesh) में कौशाम्बी रेडिसन ब्लू होटल (Kaushambi Radisson Blu Hotel) के मालिक ने सुसाइड कर लिया है. होटल मालिक अमित जैन (Hotel owner Amit Jain) से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. जानकारी के मुताबिक अमित जैन ने दिल्ली के खेल गांव (Sports Village of Delhi) में […]