इंदौर। मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों में लोक परिवहन व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए राज्य सरकार इसके विस्तार के रास्ते खोल रही है। इसके लिए प्रदेश के प्रमुख शहरों में सिटी बसों को बढ़ाने और इनके रखरखाव के साथ चार्जिंग स्टेशन बनाने लिए नए डिपो बनाने के लिए शासन ने भूमि अधिग्रहण के आदेश जारी किए हैं। इसी क्रम में अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) शहर के तीन कोनों में तीन नए बस डिपो बनाने जा रहा है। इसके लिए भूमि चिह्नित कर ली गई है।
इंदौर में एआईसीटीएसएल के पास अभी बस डिपो के रूप में एआईसीटीएसएल ऑफिस, रिंग रोड पर वेलोसिटी टॉकिज के सामने, निरंजनपुर, राजीव गांधी सर्कल और चंदननगर में पहले से डिपो मौजूद हैं। अब राज्य शासन के आदेश के बाद तीन नए डिपो बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए एक डिपो धार रोड, एक निरंजनपुर और एक जीपीओ के समीप बनाने के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। जल्द ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करने के बाद यहां डिपो बनाने का काम शुरू होगा।
2 साल में 700 बसें लाने वाला है एआईसीटीएसएल
एआईसीटीएसएल के सीईओ दिव्यांक सिंह ने बताया कि इंदौर में अभी 600 सिटी और इंटरसिटी बसें संचालित हो रही हैं। इसी बेड़े में एआईसीटीएसएल 700 और नई बसें अगले दो सालों में जोडऩे जा रहा है। हालांकि इन बसों के आने के साथ ही पुरानी बसों में से 200 से ज्यादा खटारा हो चुकी बसों को हटा दिया जाएगा। इसके बाद भी बसों की संख्या 1100 तक पहुंच जाएगी। इनमें ज्यादातर बसें इलेक्ट्रिक होंगी। इन बसों को पार्क करने से लेकर इनके रखरखाव के लिए नए डिपो की जरूरत होगी। इसे देखते हुए ही प्रबंधन जल्द ही नए डिपो तैयार करने पर काम कर रहा है।
डिपो में मेंटेनेंस से लेकर चार्जिंग स्टेशन भी होंगे
सीईओ सिंह ने बताया कि धार रोड और निरंजनपुर में दो-दो एकड़ और मध्य क्षेत्र में करीब तीन से चार एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। भूमि अधिग्रहण के साथ ही यहां डिपो बनाने का काम शुरू किया जाएगा। यहां बसों की पार्किंग से लेकर मेंटेनेंस की व्यवस्था के साथ ही मुख्य रूप से फास्ट चार्जिंग स्टेशन भी होंगे, जहां इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज किया जा सकेगा। इससे हर क्षेत्र में चलने वाली बसें आसानी से डिस्चार्ज होने पर यहां जाकर चार्ज की जा सकेंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved