आचंलिक

यात्रियों से भरी बस पटली दर्जन भर से ज्यादा यात्री घायल

  • एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया घायलों को, बड़ी दुर्घटना टली

सिरोंज। अशोकनगर से सिरोंज की ओर आ रही चंद्रिका ट्रेवल्स की बस ग्राम दुराग के पास में अनियंत्रण होकर सड़क से नीचे उतर कर पलट गई । गनीमत रही दुर्घटना में कि कोई हताहत नहीं हुआ नहीं तो बड़ी दुर्घटना भी घटित हो सकती थी 5 को जरूर ज्यादा चोटें आई हैं बच्चे महिलाएं होने के कारण मौके पर चीक पुकार भी मच गई थी। जिसके बाद आसपास के ग्रामीण जन मौके पर पहुंचे बस अंदर से सवारियों को बाहर निकलवाया तत्काल बस पलटने की जानकारी मुगलसराय पुलिस को दी तथा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने के लिए हंड्रेड डायल और 108 को भी फोन लगाया इनकी सहायता से सभी घायलों को उपचार के लिए शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय भेजा गया। डॉक्टरों के द्वारा सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। बस पलटने से 5 को चोट आई है। इसके अलावा 10 अन्य भी घायल हुए हैं, इन सभी का उपचार चल रहा है। वैसे किसी की भी ज्यादा गंभीर हालत नहीं बताई गई है।



सभी का चल रहा उपचार
यात्री बस में कई बच्चे महिलाएं भी थी सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग भी मदद करने पहुंचे । मुगलसराय थाना प्रभारी बीडी सिंह ने बताया कि चंद्रिका बस अशोकनगर से सिरोंज की ओर आ रही थी तभी ग्राम दुराग के पास में अनियंत्रण पलट गई बस पलटने से 15 यात्री घायल हुए हैं सभी घायल यात्रियों का अस्पताल में उपचार चल रहा है किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है। जिस हिसाब से बस सड़क से नीचे उतर कर पलटी है उसको देखते हुए बड़ी अनहोनी होने की संभावना दिख रही है पर ऐसा नहीं हुआ है अच्छी बात रहे। वहीं दुर्घटना के बाद बस के चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का प्रकरण भी पंजीबद्ध किया गया है। क्योंकि अधिकांश वाहन चालकों के द्वारा लापरवाही से वाहनों को चलाते हुए दुर्घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।

Share:

Next Post

वैलेन्टाइन-डे पर गुना पुलिस का सुरक्षा पहरा, असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर

Tue Feb 14 , 2023
कानून का उल्लंघन करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही गुना। 14 फरवरी को प्रतिवर्ष वैलेन्टाइन-डे के रूप में मनाया जाता है । वैलेन्टाइन-डे के दिन जहां एक तरफ प्रेमी जोडे इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं तो वहीं शरारती तत्वों द्वारा उपद्रव की भी संभावनाएं रहती हैं । इसको मद्देनजर रखते हुए गुना शहर सहित […]