मध्‍यप्रदेश

उज्जैन से सूरत जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 2 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल

उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के झाबुआ (Jhabua) में यात्रियों से भरी एक बस पलटने की जनकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि, बस उज्जैन से सूरत (Ujjain to Surat) जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया। इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 2 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 20 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हैं। दुर्घटना थांदला-पेटलावद (Thandla-Petlawad) के बीच मार्ग में हुई है जहां देर रात स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पलट गई।


पलटने के बाद बस एक विद्युत् पोल से टकरा गई। हादसे के बाद सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि मृतकों में एक अगर मालवा निवासी भी शामिल है। हालांकि गनीमत यह भी रही कि हादसे के दौरान बिजली तार टूटकर बस के ऊपर नहीं गिरा वरना बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही बस पलटने की वजह तलाश की जा रही है।

Share:

Next Post

सरकार से नहीं एक आदमी से है लड़ाई...खेल मंत्रालय के फैसले के बाद बोली साक्षी मलिक

Sun Dec 24 , 2023
नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) को हाल ही में नया अध्यक्ष मिला था. 21 दिसंबर को हुए चुनावों में संजय सिंह को अध्यक्ष चुना गया था, लेकिन दो दिन बाद ही डब्ल्यूएफआई को बड़ा झटका लगा है. खेल मंत्री ने नई डब्ल्यूएफआई को निलंबित कर दिया है. इसी के साथ चुने हुए लोगों का […]