भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

60 प्रतिशत किराया बढ़ाने पर अड़े बस ऑपरेटर

भोपाल। पिछले करीब तीन साल से यात्री बसों का किराया नहीं बढ़ाया गया है। कोरोना काल में धंधे की मंदी क ेबाद भी सरकार बस ऑपरेटरों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है। ये कहना है प्राइम रूट बस ऑपरेटर एसोसिएशन समिति के गोविंद शर्मा का। बस ऑपरेटरों ने परिवहन मंत्री गोविंदसिंह राजपूत को एक ज्ञापन भेजा है, जिसमें उन्होंने बसों का किराया बढ़ाने की मांग की है। बस ऑपरेटरों का कहना है कि 33 माह पहले बसों का किराया बढ़ा गया था, लेकिन उसमें अभी तक संधोधन नहीं किया गया है, जबकि केन्द्र सरकार ट्रेनों का किराया मनमाने तरीके से बढ़ा रही है, जबकि यह नो लॉस-नो प्राफीट का उपक्रम है। दूसरी ओर डीजल, आईल एवं अन्य सामानों के दाम दिन प्रतिदिन बढऩे से बस संचालन मुश्किल हेाते जा रहा है। ऐसे में अब बसों का संचालन नहीं किया जा सकता। बसऑपरेटरों ने परिवहन मंत्री से 60 प्रतिशत किराया बढ़ाने की मांग की है।

Share:

Next Post

जेपी और हमीदिया में भर्ती लड़कियों की हालत स्थिर

Mon Jan 25 , 2021
प्यारे मियां यौन शोषण मामला भोपाल। प्यारे मियां यौन शोषण मामले में एक नाबालिग की मौत के बाद रविवार को तीन और लड़कियों की हालत खराब हो गई। देर रात उनमें से 2 को जेपी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड और एक को हमीदिया में भर्ती किया गया है। अभी इनकी हालत स्थिर बनी हुई है।अगर […]