भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

जेपी और हमीदिया में भर्ती लड़कियों की हालत स्थिर

  • प्यारे मियां यौन शोषण मामला

भोपाल। प्यारे मियां यौन शोषण मामले में एक नाबालिग की मौत के बाद रविवार को तीन और लड़कियों की हालत खराब हो गई। देर रात उनमें से 2 को जेपी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड और एक को हमीदिया में भर्ती किया गया है। अभी इनकी हालत स्थिर बनी हुई है।अगर इनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें एम्स भी भेजा जा सकता है। दूसरी ओर एक महिला ने ये भी आरोप लगाया है कि ये कैसा कानून है कि उसे बेटी से मिलने नहीं दिया जा रहा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने नाबालिग की मौत के मामले में एसआईटी के गठन का आदेश दिया था। जांच के लिए एसआईटी रविवार को जब बालिका गृह पहुंची तो टीम को देखकर लड़कियों को चक्कर आने लगे, उल्टी होने लगी। एक लड़की के पेट में अचानक दर्द शुरू हो गया। हालत बिगड़ती देख दो लड़कियों को जेपी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। दोनों की सेहत फिलहाल स्थिर है। दोनों बच्चियों को फीमेल वार्ड में शिफ्ट करने की तैयारी है। वहीं एक अन्य नाबालिग को हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया।

शनिवार को भी बिगड़ी एक बच्ची की हालत
जानकारी के मुताबिक चार नाबालिग लड़कियों में से शनिवार को एक नाबालिग की तबियत खराब हुई थी। उसे जेपी अस्पताल में एडमिट कराया था। उसकी जांच होने के बाद उसे जेपी अस्पताल से बालिका गृह भेज दिया गया था। बताया जाता है कि अगर हालत में सुधार नहीं हुआ तो तीनों को इलाज के लिए एम्स भेजा जाएगा। इस संबंध में जिला प्रशासन ने इनके लिए काउंसलर नियुक्त करने के आदेश दिए हैं।

Share:

Next Post

कल राजधानी में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

Mon Jan 25 , 2021
सोशल डिस्टेेंसिंग के साथ बैठने की व्यवस्था, कार्यक्रम में स्कूली बच्चे शामिल नहीं हो सकेंगे भोपाल। राजधानी के लाल परेड मैदान में होने वाले 72वें गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। इस साल गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कोरोना का भी असर दिखाई देगा। कार्यक्रम में […]