व्‍यापार

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 174 अंक ऊपर

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ।

आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 127.85 अंक ऊपर और निफ्टी 56.2 अंक की बढ़त के साथ खुला था। दिनभर के कारोबार के दौरान बीएसई 327.93 अंक तक और निफ्टी 104.4 पॉइंट तक नीचे गिरा। कारोबार के अंत में बीएसई 173.44 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की मजबूती के साथ 38,050.78 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 68.70 अंंकयानी 0.61 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11,247.10 पर बंद हुआ। इससे पहले शुक्रवार को बीएसई 122.45 अंक ऊपर 37,877.34 पर और निफ्टी 52.85 पॉइंट ऊपर 11,178.40 पर बंद हुआ था।

आज बीएसई ऑटो सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली।इनमें मदरसन सुमी सिस्टम 6.13 प्रतिशत, आयशर मोटर 4.72 प्रतिशत हीरो मोटोकॉर्प 4.35 प्रतिशत बजाज ऑटो 4.27 प्रतिशत मारुति 2.67 प्रतिशत, अशोक लेलैंड 1.87 प्रतिशत और टीवीएस मोटर 1.71 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

सेविला यूरोपा लीग के फाइनल में,मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-1 से हराया

Mon Aug 17 , 2020
कोलोन। सेविला ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-1 से हराकर यूरोपा लीग के फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने आक्रामक शुरुआत की जिसका फायदा भी उसे जल्दी मिला। मैच के 9वें मिनट में यूनाइटेड को पेनल्टी मिली, जिसे गोल में बदलकर ब्रूनो फर्नांडिज ने अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। […]