मध्‍यप्रदेश

MP: गडकरी का फिटनेस चैलेंज स्वीकार कर, दुनिया का सबसे महंगा सांसद बना बीजेपी का ये नेता

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain of Madhya Pradesh) शहर के हैवीवेट सांसद अनिल फिरोजिया ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Ujjain of Madhya Pradesh) का फिटनेस चैलेंज कबूल कर लिया है। फिरोजिया सवा सौ किलो के हैं तथा ये चैलेंज उन्होंने उज्जैन के विकास की खातिर कबूल किया है। नितिन गडकरी ने उनसे वादा किया है कि हर एक किलो वजन कम करने पर वो उज्जैन के विकास के लिए 1000 करोड़ रुपये देंगे। वो 3 माह में अपना वजन 15 किलो कम कर चुके हैं। इस हिसाब से अब वो 15000 करोड़ के दावेदार हो चुके हैं।

उज्जैन के सवा सौ किलो वजन रखने वाले भाजपा सांसद अनिल फिरौजिया आजकल फिटनेस फ्रीक हो गए हैं। हों भी क्यों नहीं, आखिर कारण ही ऐसा है। जिस उज्जैन ने उन्हें चुनकर संसद में भेजा है उसी के लिए वो अपना वजन कम करने की जद्दोजहद में लग गए हैं। कारण है केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से प्राप्त हुआ फिटनेस चैलेंज। किन्तु उस चुनौती ने अनिल फिरोज़िया को दुनिया को शायद सबसे महंगा सांसद बना दिया है।


यहाँ बात हो रही है चुनौती की, फिटनेस चैलेंज की। वो चैलेंज मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर से भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया ने कबूल किया है। अनिल फिरौजिया को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से चुनौती प्राप्त हुई कि फिट हो जाओ। हर एक किलो वज़न कम करने पर उज्जैन के विकास के लिये 1000 करोड़ प्राप्त होंगे। चुनौती को कबूलते हुए अब सांसद महोदय अपना वजन कम करने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं। डाइट, योग एवं कसरत जो कुछ हो सकता है वो सारे नुस्खे आजमा रहे हैं।

फिरोजिया आजकल दिन भर अपने स्वास्थ्य का ख्याल रख रहे हैं। 8 किलोमीटर की मॉर्निंग वॉक से दिन का आरम्भ होता है। फिर 1 घंटे तक कसरत और योग। दरअसल, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 24 फरवरी 22 को उज्जैन आए थे। यहां एक समारोह के चलते नितिन गडकरी ने सांसद अनिल फिरोजिया से बोला था कि जितने किलो वज़न कम करेंगे हर किलो के हिसाब से उज्जैन के विकास के लिये 1000 करोड़ रूपये प्राप्त होंगे।

Share:

Next Post

इतिहास में पहली बार सफलता, अब हर मरीज का कैंसर हो जाएगा गायब

Tue Jun 7 , 2022
नई दिल्ली: मेडिकल साइंस हर दिन नए चमत्कार कर रहा है. ऐसे में एक बार फिर एक उल्लेखनीय उपलब्धि सामने आई है. मलाशय के कैंसर यानी रेक्टल कैंसर (Rectal Cancer) के इलाज के लिए एक दवा की शुरुआती ट्रायल में शामिल हुए हर मरीज को अपनी बीमारी से छुटकारा मिला है. एक बहुत ही छोटे […]