उत्तर प्रदेश देश

हम एक और एक साथ आ कर 11 हो गए हैं, राहुल गांधी के साथ बोले अखिलेश यादव

बांसगांव: उत्तर प्रदेश के बांसगांव में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त रैली हो रही है. अखिलेश यादव ने नौकरी और रोजगार का मुद्दा उठाया और आरक्षण छिनने का बीजेपी पर आरोप लगाया. अखिलेश ने कहा, लाखों-लाख नौजवान पेपर लीक के कारण बेरोजगार रह गए. इंडिया गठबंधन आरक्षण के तहत रोजगार देगी. इंडिया गठबंधन अग्निवीर योजना को समाप्त कर देगी.


अखिलेश यादव ने कहा- खाद की बोरी से भी भाजपा चोरी कर रही है. इनकी सरकार आ गई तो महंगाई और बढ़ जाएगी. मोटरसाइकिल, पेट्रोल-डीजल महंगी कर दी. पूर्वांचल के लोग इस बार हिसाब-किताब करेंगे. ये चुनाव संविधान बचाने का है. रोटी, कपड़ा और मकान लेकिन सबसे पहले संविधान.

Share:

Next Post

किर्गिस्तान की हिंसा में फँसे उज्जैन के दो छात्र जान बचाकर लौटे

Tue May 28 , 2024
छात्रों ने कहा-हिंसा के बीच दूसरे देशों के छात्रों को गोली मारने के लिए सोशल मीडिया पर गुस्सा भड़काया जा रहा था होस्टल और फ्लैट में घुसकर की जा रही थी मारपीट-स्थानीय पुलिस ने नहीं दिया साथ-खुलेआम हो रही थी लूटपाट उज्जैन। किर्गिस्तान में जारी हिंसा के बाद वहाँ से छात्र भारत लौट रहे हैं। […]