भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

उपचुनाव: आयकर ने भोपाल में खोला दफ्तर

भोपाल। प्रदेश में 28 सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव में बड़ी मात्रा में काला धन खपाने की संभावना के चलते आयकर विभाग ने राजधानी भोपाल में अलग से कार्यालय खोल दिया है। चुनाव में काले धन संबंधी शिकायत आयकर के इस कार्यालय में जमा की जा सकती है। साथ ही आयकर विभाग ने एक व्हाट्सअप नंबर 94067-18624 जारी किया है, जिस पर कालेधन एवं बड़ी मात्रा में रुपए के परिवहन की सूचना एवं शिकायत दी जा सकती है। फोन पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी।

Share:

Next Post

प्रशासन के इंदौर जिले में ही हैं 1487 मंदिर

Wed Oct 14 , 2020
शहर के साथ ही देपालपुर, महू, हातोद और सांवेर के सैकड़ों मंदिर लावारिस कहां कितने मंदिर-इंदौर में 327, देपालपुर में 452, महू में 166, सांवेर में 387 तो हातोद तहसील में ही 155 मंदिर इंदौर। जिन मंदिरों को आस्था का केन्द्र माना जाता है… मंदिरों के लिए अयोध्या तक संघर्ष किए जाता है… खासगी ट्रस्ट […]