भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के समर्थन में अभियान शुरू

भोपाल। विद्याभारती मध्यभारत प्रांत द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 को लेकर समाज में व्यापक जन-जागरण करने के लिए स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं समाज के आम नागरिकों को इस विषय से जोडऩे के लिए हैशटैग माय एनईपी कॉम्पिटीशन अभियान शुरू कर रहा है।
शुभारंभ समारोह मंगलवार को वेटनरी सभागार में हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार, केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलाधिपति डॉ. प्रकाश बरतूनिया, एमसीयू के कुलपति डॉ. केजी सुरेश, आरजीपीवी के कुलपति प्रो.सुनील कुमार एवं बीयू के कुलपति प्रो. आरजे राव अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, फिल्म अभिनेता राजीव वर्मा एवं ओलंम्पिक खिलाड़ी अंकित शर्मा द्वारा इस अभियान को लेकर व्यक्त किए गए शुभकामना वीडियो संदेश का प्रसारण किया गया। इस मौके पर अतिथियों द्वारा अभियान के पोर्टल की ई-लांचिंग की गई।

Share:

Next Post

कपड़ा व्यापारियों का शिष्टमंडल मिला कलेक्टर से

Wed Sep 16 , 2020
निरंतर मास्क पहनने से बताई परेशानी, दिया ज्ञापन संत नगर। कलेक्टर अविनाश लवानियां ने संत हिरदाराम नगर के खासतौर पर कपड़ा व्यापारियों को भरोसा दिलाया है कि मास्क को लेकर हो रही चालानी कार्रवाई में नरमी बरती जाएगी और वे इसके लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित करेंगे। यह आश्वासन उन्होंने थोक वस्त्र व्यवसाय संघ एवं […]