इंदौर। नगर निगम और प्रशासन की टीम ने कल पंचकुइया क्षेत्र में कई स्थानों पर कार्रवाई करते हुए दुकानों और गोदामों के बाहर तक बनाए गए ओटले और शेड तोडऩे की कार्रवाई की। कल एसडीएम नीरज खरे और नगर निगम के अधिकारियों ने शाम को पंचकुइया मुक्तिधाम क्षेत्र और आसपास के अन्य क्षेत्रों में मुहिम चलाई। इस दौरान वहां कई गोदामों के बाहर तक किए गए कब्जे हटाए गए। इनमें कई लोगों ने दुकानों से शेड सडक़ तक जमा लिए थे।
कार्रवाई के दौरान वहां बने कई ओटले भी ढहाए गए। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक आसपास के अन्य क्षेत्रों में भी सडक़ तक हुए कब्जों को हटाने की कार्रवाई की गई। प्रशासन और निगम की टीमों द्वारा इन दिनों शहर में कई स्थानों पर सडक़ों के कब्जे हटाए जा रहे हैं, ताकि यातायात की सुगमता बनी रहे। अब तक शहर में दर्जनों स्थानों पर इस प्रकार की कार्रवाई कर फुटपाथ खड़े किए गए वाहन जब्त करने से लेकर कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़े स्पाट फाइन किए गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved