देश व्‍यापार

दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही कैंसर मरीज को विमान से उतारा, DGCA ने US एयरलाइंस ने मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली से न्यूयॉर्क (Delhi to New York) जा रही कैंसर मरीज को विमान (plane) से उताराने का मामला सामने आया है। कैंसर पीड़ित महिला (Cancer Woman) को दिल्ली हवाईअड्डे पर अमेरिकन एयरलाइंस (American Airlines) की न्यूयार्क जाने वाली फ्लाइट से उतारे जाने के मामले में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने अमेरिकन एयरलाइंस से रिपोर्ट देने को कहा है। पीड़िता की पहचान मीनाक्षी सेनगुप्ता के रूप में हुई है।

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के आईजीआई (DGCA) एयरपोर्ट से न्यूयार्क जा रही एक कैंसर पीड़िता को अमेरिकन एयरलाइंस के विमान से नीचे उतारने का मामला सामने आया है। कुछ ही समय पहले पीड़िता ने कैंसर का ऑपरेशन करवाया था। उन्होंने पूरे मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस एवं डीजीसीए (DGCA) से की है। इसमें उन्होंने बताया कि सामान रखने में मदद मांगने पर एयरलाइंस कर्मचारियों ने उन्हें नीचे उतार दिया। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

यह घटना बीते 30 जनवरी को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर घटी। मीनाक्षा सेनगुप्ता न्यूयार्क जाने के लिए विमान में सवार हुई थीं। वह कैंसर से पीड़ित हैं और कुछ ही समय पहले उनका ऑपरेशन हुआ है। उन्होंने एयरपोर्ट पर पहुंचकर विमान तक जाने के लिए व्हील चेयर मांगी थी। वहां मौजूद कर्मचारियों ने उनकी मदद कर विमान तक पहुंचाया और उनका बैग सीट के पास रख दिया। कमजोरी के चलते वह अपना बैग केबिन में नहीं रख पा रही थीं, इसलिए उन्होंने अपना बैग एयरलाइंस कर्मचारी को सीट के ऊपर बने केबिन में रखने को कहा, लेकिन एयरहोस्टेस ने इनकार कर दिया।



विमान जब उड़ान भरने को तैयार हो गया तो एयरहोस्टेस एक बार फिर उनके पास आकर बोली कि अपना बैग ऊपर रखिए। महिला ने बताया कि वह ऐसा नहीं कर पा रही हैं, इसलिए उसका बैग ऊपर रखने में मदद की जाए, लेकिन एयरहोस्टेस ने मना कर दिया। महिला ने विमान में अन्य कर्मचारियों से शिकायत करनी चाही तो उन्होंने भी कोई मदद नहीं की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर परेशानी है तो नीचे उतर जाओ। उन्होंने मिलकर महिला को विमान से नीचे उतार दिया।

वहीं महिला की शिकायत सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई। इसके बाद डीजीसीए ने संज्ञान लेते हुए अमेरिकन एयरलाइंस से घटना को लेकर रिपोर्ट मांगी है। उधर, विमान कंपनी का कहना है कि कर्मचारियों की बात नहीं मानने के चलते उन्हें विमान से उतारा गया था। इसके अलावा उन्हें टिकट के रुपये लौटाने का ऑफर भी दिया गया है। विमान कंपनी अपने स्तर पर भी छानबीन कर रही है।

Share:

Next Post

Wedding Function : सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ​​की कितनी है नेट वर्थ, जानिए

Mon Feb 6 , 2023
मुंबई (Mumbai)। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी (Siddharth Malhotra and Kiara Advani) आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। जिसकी सभी तैयारियां कर ली गई हैं। मेहमानों का भी सूर्यगढ़ पैलेस (Suryagarh Palace) में आने का ताला लगा हुआ है। यहां नो फोन पॉलिसी की घोषणा (Announcement of Phone Policy) की है। कपल […]