उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

प्रत्याशी बड़ी संख्या में पहुँचे कोठी..भारी भीड़, आज नामांकन का आखिरी दिन

  • आज दोपहर 3 बजे तक नामांकन भरने का अंतिम समय-सुबह से कोठी पर लगी भीड़-बड़ी संख्या में पुलिस बल भी लगा

उज्जैन। नगर निगम चुनाव के लिए आज दोपहर 3 बजे तक ही नामांकन प्रस्तुत होंगे और कोठी पर सुबह से भीड़ है और अलग-अलग टेबलों पर प्रत्याशी नामांकन पत्र जमा कर रहे हैं और उन्हें भरने के लिए भी एक-दूसरे से जानकारी ले रहे हैं। निर्दलीय भी फार्म भरने पहुँचे हैं। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पार्षद पद के उम्मीदवारों की सूची गुरुवार की रात में जारी कर दी गई थी और शेष बचे 5 वार्डों की सूची भी कल दोपहर में जारी हो गई थी वहीं कुछ परिवर्तन करना था तो वह भी शाम तक हो गया। अब जिनको पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। उन सभी को गंभीरता से फार्म भरने के लिए कहा गया है। कल दोपहर से ही नए कलेक्टोरेट भवन में पार्षद पद का चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों का जमावड़ा था।


कलेक्टोरेट की तीसरी मंजिल पर कलेक्टर ऑफिस के आसपास के कक्ष में 11 वार्ड के पार्षद पद के लिए अधिकारियों को बैठाया गया है। करीब 5 कक्ष में पार्षद पद के लिए नामांकन जमा करने के लिए कक्ष बनाए गए हैं, वहीं महापौर नामांकन के लिए अलग से हाल में व्यवस्था की गई है। कल कलेक्टोरेट में उम्मीदवारों के साथ उनके वकील और परिजन फार्म भरवा रहे थे। कई कक्षों में लाइन भी लगी हुई थी। नंबर से अधिकारी नामांकन के लिए फार्म बुलवा रहे थे। अब भाजपा तथा कांग्रेस ने अपनी पूरी सूची जारी कर दी है। आज दोनों ही दलों का पूरा ध्यान नामांकन फार्म भरने की प्रक्रिया पर लगा हुआ है। दोपहर 3 बजे तक नामांकन लेने का अंतिम समय और इसी कारण से उम्मीदवार का फार्म ना रह जाए इसके लिए दोनों राजनीतिक दलों ने पदाधिकारियों और अपने पार्टी के समर्थक वकीलों को फॉर्म चेक करने और जमा करवाने के लिए भी लगाया है आज पर कलेक्ट्रेट में दिनभर कलेक्टोरेट में आपाधापी और भीड़ रहेगी।

टटवाल ने नामांकन भरने से पूर्व कहा पार्टी ने जो विश्वास जताया उस पर खरा उतरूंगा
भाजपा महापौर प्रत्याशी मुकेश टटवाल आज दोपहर में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी मुकेश टटवाल आज दोपहर 1 बजे कलेक्टोरेट में अपना नामांकन दाखिल करने जाएंगे। अग्रिबाण से आज सुबह टटवाल ने कहा कि पूरी पार्टी चुनाव लड़ रही है और शहर का विकास करने के लिए जो मुझे जिम्मेदारी दी गई है। उस पर मैं खरा उतरूंगा।

Share:

Next Post

स्कूलों में प्रवेशोत्सव लेकिन बच्चों में फेल रहा स्वाईन फ्लू

Sat Jun 18 , 2022
अस्पतालों में बीमार बच्चों की भीड़ उज्जैन।स्कूलों में प्रवेशोत्सव के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं लेकिन बच्चों में स्वाइन फ्लू फेल रहा है। बच्चों को स्वाइन फ्लू का टीका लगाया जा रहा है। ऐसे में बच्चों को स्कूल भेजा जाए कि नहीं समझ नहीं आ रहा है। निजी स्कूलों में गुरुवार से शिक्षण सत्र शुरू […]