मनोरंजन विदेश

Cannes 2022 : कान्स में रेड कार्पेट पर टॉपलेस होकर यूक्रेनी महिला ने जताया विरोध

एक तरफ जहां कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) में दुनियाभर के सितारों का जमावड़ा लगा हुआ है। दुनिया भर के तमाम सेलिब्रिटी (celebrity)  इसमें अपने हुस्न का जलवा बिखेर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ शाम को कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को चौका दिया।

दरअसल, इवेंट के दौरान एक महिला एक्टिविस्ट (shake activist) ने यूक्रेन में महिलाओं के साथ हो रहे सेक्सुअल वायलेंस के खिलाफ मैसेज देने के लिए रेड कार्पेट पर अपने कपड़े उतार दिए। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। वीडियो में महिला ने अपनी बॉडी पर पेंट से ब्लू और येलो कलर का यूक्रेन का झंडा बनाया हुआ है। इसके साथ ही झंडे के ऊपर महिला ने ब्लैक कलर से एक मैसेज ‘स्टॉप रेपिंग अस’ लिखा हुआ है। इसके अलावा महिला के पैरों पर ब्लड रेड कलर भी दिखाई दे रहा है।



वीडियो में देखा जा सकता है कि यूक्रेन में महिलाओं के साथ हो रहे शारीरिक शोषण का खुलासा करने के लिए महिला ने इस इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए रेड कार्पेट पर ‘स्टॉप रेपिंग अस’ का नारा भी लगाया। इसके तुरंत बाद फिल्म फेस्टिवल के गार्ड्स हरकत में आए, उन्होंने अपने कोट की मदद से महिला के शरीर को ढंका और रेड कार्पेट से उसे हटा दिया गया।

इस दौरान महिला के बैक पर एससीयूएम भी लिखा हुआ था। एससीयूएम एक कट्टरपंथी फेमिनिस्ट एक्टिविस्ट ऑर्गेनाइजेशन है। इस ऑर्गेनाइजेशन ने सोशल मीडिया पर महिला का फोटो शेयर कर लिखा, “इस एक्टिविस्ट ने रूसी सैनिकों द्वारा युद्ध के दौरान यूक्रेनी महिलाओं के साथ किए गए बलात्कार और यौन उत्पीड़न को उजागर कर दिया है।” इस घटना ने फेस्टिवल में मौजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया है।

Share:

Next Post

वैवाहिक जीवन को तबाह कर देता है मांगलिक दोष, जानिए कैसे करें दूर?

Sun May 22 , 2022
नई दिल्‍ली। भारतीय ज्योतिष के अनुसार जन्म कुंडली में बहुत से दोष होते हैं जिनमें से मांगलिक दोष(Manglik Dosh) बहुत ही महत्वपूर्ण है। ये दोष बहुत ही खराब माना जाता है खासकर, शादी के समय। ऐसी मान्यता है की जिनके कुंडली में मांगलिक दोष होता है ,उनकी शादी में समस्याएं (problems in marriage) आती है, […]