खेल भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

कैनो स्प्रीन्ट चैम्पियनशिपः मप्र के खिलाड़ियों ने जीते 4 स्वर्ण सहित 14 पदक

– अब तक मप्र के खिलाड़ियों ने जीते 9 स्वर्ण सहित 22 पदक

भोपाल। राजधानी भोपाल की छोटी झील (small lake of bhopal) पर 10 से 13 मार्च, 2022 तक खेली जा रही 32वीं राष्ट्रीय सीनियर एवं जूनियर केनो स्प्रीन्ट चैम्पियनशिप (32nd National Senior & Junior Canoe Sprint Championship) के दूसरे दिन शुक्रवार को मप्र के खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण सहित कुल 14 पदक अर्जित किए। इनमें 07 रजत और 03 कांस्य पदक भी शामिल हैं। इस प्रकार मप्र के खिलाड़ियों ने शुरुआती दो दिन में अब तक 9 स्वर्ण, 9 रजत और 4 कांस्य सहित 22 पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की 47 सदस्यीय टीम में अकादमी के 28 खिलाड़ी शामिल हैं।

चैम्पियनशिप के अंतर्गत शुक्रवार को जूनियर मेन की 1000 मीटर के-1 स्पर्धा में अक्षित बारोई ने रजत पदक तथा जूनियर मेन्स की के-2 स्पर्धा में नीतिन वर्मा और संजेश की जोड़ी ने स्वर्ण पदक अर्जित किया। के-4 जूनियर मेन स्पर्धा में नीतिन वर्मा, राज वर्मा, पवन वर्मा और संजेश की चौकड़ी ने स्वर्ण पदक जीता। के-1 की पुरूष स्पर्धा में देवब्रत ने तथा के-2 स्पर्धा में अक्षित बारोई और विशाल दांगी की जोड़ी ने एक-एक रजत पदक अर्जित किया।

वहीं, के-4 पुरूष स्पर्धा में विशाल दांगी, अक्षित बारोई, हिमांशु टंडन तथा संजेश की चौकड़ी ने रजत पदक अर्जित किया। इसी तरह सी-1 पुरुष स्पर्धा में नीरज वर्मा ने रजत पदक तथा सी-2 स्पर्धा में देवेन्द्र सेन और सोनू वर्मा की जोड़ी ने कांस्य पदक अर्जित किया। सी-1 जूनियर मेन स्पर्धा में देवेन्द्र सेन ने रजत पदक जीता।

प्रतियोगिता के अंतर्गत वूमेन के-1 स्पर्धा में दीपाली ने तथा के-2 स्पर्धा में सुषमा वर्मा और आस्था दांगी की जोड़ी ने एक-एक कांस्य पदक अर्जित किया। वूमेन सी-1 स्पर्धा में कावेरी ढ़ीमर ने तथा सी-2 स्पर्धा में कावेरी ढ़ीमर और अंजली बशिष्ट की जोड़ी ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता। के-1 की जूनियर वुमेन स्पर्धा में बिनीता चानू ने रजत पदक अर्जित किया। इससे पहले गुरुवार को मप्र के खिलाड़ियों के पांच स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीता था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

एंटीगुआ टेस्ट : नक्रुमाह बोनर के बेहतरीन शतक की बदौलत वेस्टइंडीज को 62 रनों की बढ़त

Sat Mar 12 , 2022
सेंट जॉन्स। नक्रुमाह बोनर (Best century innings of Nkrumah Bonner) के बेहतरीन शतकीय पारी (123) की बदौलत वेस्टइंडीज (West Indies) ने इग्लैंड (England) के खिलाफ यहां जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन (third day of first test match) इंग्लैंड पर 62 रनों की बढ़त हासिल कर है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर […]