बड़ी खबर राजनीति

कैप्टन अमरिंदर ने पहली बार CM चन्नी पर साधा निशाना, कहा- झूठे वादे कर किसानों को गुमराह न करें

नई दिल्ली: पंजाब (Punjab) के मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा देने के बाद पहली बार कैप्‍टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने पंजाब के नए मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी (Charanjit Singh Channi) पर हमला बोला है. कैप्‍टन ने पंजाब के नए मुख्‍यमंत्री से कहा है कि वह झूठे वादे कर किसानों (Farmers) को गुमराह न करें.

बता दें कि कृषि कानून (Agricultural Law) को लेकर मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी के जवाब में कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘ये कोई नई बात नहीं है. जब वो पंजाब सरकार में थे, तब ऐसा नियमित रूप से होता था.’ इससे पहले पंजाब के मुख्‍यमंत्री चन्नी ने कहा, ‘आज मैंने किसान संघ के नेता बलबीर सिंह राजेवाल जी से बात की और भारत सरकार की ओर से लाए गए तीनों कृषि कानूनों के बारे में चर्चा की.’

अमरिंदर सिंह के प्रवक्‍ता रवीन ठुकराल ने कहा कृषि कानून को लेकर पंजाब के मुख्‍यमंत्री किसानों को झूठे वादे कर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्‍होंने कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के हवाले से कहा, ‘मेरी सरकार ये सब कर चुकी है चरणजीत सिंह चन्‍नी. हमने किसान नेताओं से कृषि कानून पर पहले काफी लंबी बात की और विधानसभा में अपने स्वयं के संशोधन कानून भी पारित किए. लेकिन राज्यपाल उनके ऊपर बैठे हैं और वह किसी भी नए कानून पर बैठेंगे. कृपया झूठे वादों से किसानों को गुमराह मत करो.’


बता दें कि पंजाब के मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से भी नाता तोड़ लिया है और आगामी विधानसभा चुनावों में नई पार्टी के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है. कैप्‍टन के इस तरह चुनाव में आने से कांग्रेस की दिक्‍कत बढ़ गई है. कैप्‍टन अमरिंदर सिंह पहले ही कह चुके हैं कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे के लिए भाजपा और अन्य दलों से बात करेंगे.

कैप्‍टन का दावा 92% काम किया पूरा
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस में पांच साल पुराना कांग्रेस का घोषणा पत्र भी दिखाया. कैप्टन ने बताया कि उनके कार्यकाल में कितना काम हुआ है. उन्होंने कहा कि पंजाब में काफी काम किया गया है. दावा किया गया कि मेनिफेस्टो का 92% काम पूरा किया गया है, वहीं कुछ काम ऐसे थे जो पूरे नहीं हो सकते थे.

कांग्रेस ने कैप्‍टन अमरिंदर सिंह पर कसा तंज
वहीं, कांग्रेस का कहना है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से हटाने का फैसला बिल्कुल सही था. कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पिछले दिनों कहा था कि क्या इन तीनों काले कानूनों को लेकर भाजपा और अमरिंदर सिंह जी कोई जुगलबंदी थी? उन्होंने कहा, ’99 प्रतिशत विधायक तो इस बारे में पहले ही समझ गए थे. आज कैप्टन साहब अपने कदमों से कांग्रेस के निर्णय को शत प्रतिशत सही ठहरा रहे हैं.’

Share:

Next Post

सपा में शामिल होने वाले BSP विधायकों को मायावती ने बताया, 'बरसाती मेंढ़क' बोलीं- ये नुकसान ही करेंगे

Sun Oct 31 , 2021
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) से पहले कई नेता अपना नफा-नुकसान देखकर पाला बदलने में लगे हैं. इसी कड़ी में रविवार को बसपा (BSP) के छह विधायकों के सपा में शामिल होने पर बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सत्ता के लालची इन नेताओं को जनता खूब समझती […]