खेल

पंजाब से मिली करारी हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने दिए टीम में बदलाव के संकेत

 

नई दिल्ली : आईपीएल 2021 (IPL 2021 ) के 26वें मैच में पंजाब किंग्स (Punjab kings) के खिलाफ मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने संकेत दिए हैं कि टीम अगले मैच में कुछ बदलाव के साथ उतरेगी. पंजाब ने कप्तान लोकेश राहुल (KL Rahul) के नाबाद 91 की शानदार पारी के बाद हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 26वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 34 रनों से हरा दिया.

 

मैच के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी अच्छी शुरुआत के बाद हमने 5 विकेट लेकर वापसी की. कुछ ज्यादा रन दिए अंत में. 160 चेज करना चाहते थे हम. हम बल्लेबाजी में बड़ी साझेदारी नहीं लगा पाए. अगले मुकाबले में थोड़े बदलाव करने होंगे. टीम का कॉम्बिनेशन ऐसा है कि रजत पाटीदार को नंबर 3 पर बैटिंग करने भेज रहे हैं. रजत पाटीदार अच्छे बल्लेबाज हैं, लेकिन आज शायद उनका दिन नहीं था. उन्होंने कहा कि हमने 25 रन ज्यादा दे दिए. पंजाब किंग्स के कप्तान केएल को अगर हम जल्दी आउट कर लेते तो रनगति रुक जाती, पर हम वह नहीं कर पाए. अगर हम 60-65 रनों से हारते तो बहुत फर्क पड़ता. हालांकि आखिर में हर्षल पटेल और काइल जेमिसन ने अहम रन बनाए. 




बता दें कि केएल राहुल के नाबाद 91 रन और उसके बाद हरप्रीत बराड़ की शानदार गेंदबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ने विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी को 34 रन से हरा दिया. आईपीएल 14 में आरसीबी की ये दूसरी हार है. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली सीएसके ने हराया था. टीम के हालांकि अभी भी दस अंक हैं. वहीं पंजाब किंग्स की ये तीसरी जीत है और टीम के पास अब छह अंक हो गए हैं. इतने ही अंक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के भी हैं. अब दोनों टीमों बराबरी पर पहुंच गई हैं. इससे आगे मैच और भी रोचक होंगे, इसकी पूरी उम्मीद है. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाज करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे. आरसीबी की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 145 रन ही बना सकी और मैच में उसे 34 रन से हार मिली. 

Share:

Next Post

मुख्‍यमंत्री Arvind Kejriwal की पत्नी सुनीता मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती

Sat May 1 , 2021
नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस(Corona Virus) से हालात बेकाबू हो रहे हैं. इस बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Chief Minister Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल(Wife sunita kejriwal) को साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती (Admited Max Hospital)कराया गया है. आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती (Aam Aadmi Party MLA Somnath Bharti) […]