बड़ी खबर

कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड का लोकपर्व ‘फूलदेई’ मनाया


देहरादून । कार्यवाहक मुख्यमंत्री (Caretaker Chief Minister) पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में बच्चों के साथ उत्तराखंड (Uttarakhand) का लोकपर्व (Folk Festival) ‘फूलदेई’ (Phuldei) मनाया (Celebrated) । धामी ने प्रकृति का आभार प्रकट करने वाले फूलदेई पर्व की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं एवं प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।


फूलदेई लोकपर्व पर धामी ने ईश्वर से कामना की कि वसंत ऋतु का यह पर्व सबके जीवन में सुख समृद्धि एवं खुशहाली लाए। धामी ने इस अवसर पर आए बच्चों को उपहार भेंट किये। शशिभूषण मैठाणी एवं पर्वतीय संस्कृति संरक्षण समिति के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि फूलदेई उत्तराखण्ड की संस्कृति एवं परम्पराओं से जुड़ा प्रमुख पर्व है। उन्होंने कहा कि किसी राज्य की संस्कृति एवं परंपराओं की पहचान में लोक पर्वों की अहम भूमिका होती है। हमें अपने लोक पर्वों एवं लोक परम्पराओं को आगे बढ़ाने की दिशा में लागातार प्रयास करने होंगे।

Share:

Next Post

पुरूष दूध में इस चीज का मिलाकर कर लें सेवन, फिर मिलेंगे हैरान कर देने वाले फायदें

Mon Mar 14 , 2022
नई दिल्ली. दूध (Milk) में हल्दी या कई तरह के सीड्स (Seeds) मिलाकर पीने की सलाह दी जाती है. इनसे सेहत को फायदा मिलता है. इनमें से एक गुणकारी चीज है, कलौंजी (Nigella Seeds). कलौंजी वाला दूध आपकी हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद है. काले रंग के ये बीज (Seeds) एंटीऑक्सीडेंट्स, कैल्शियम, ऑयरन, कॉपर, फॉस्फोरस […]