नई दिल्ली । यूपी राजधानी लखनऊ (Lucknow) में भाजयुमो (BJYM) के नगर महामंत्री अमित त्रिपाठी (Amit Tripathi) ने समाजवादी छात्र सभा (Samajwadi Chhatra Sabha) के राष्ट्रीय सचिव सुजीत यादव (Sujeet Yadav) समेत आठ कार्यकर्ताओं के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में शनिवार रात मुकदमा दर्ज (case filed) कराया है। भाजयुमो के नगर महामंत्री ने सपा नेता सुजीत यादव समेत अन्य आरोपितों के खिलाफ पोस्टर फाड़ने, विद्वेष फैलाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
भाजयुमो के नगर महामंत्री अमित त्रिपाठी के मुताबिक, वह जानकीपुरम एलआईजी कॉलोनी में रहते हैं। उन्होंने तहरीर में लिखा कि शहर के विभिन्न चौराहों पर कुछ व्यंग्यात्मक पोस्टर लगाए गए थे। उन पोस्टर को समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव सुजीत यादव, पवन सरोज, मनीष यादव, दिनेश यादव, शैलेन्द्र यादव, ब्रजमोहन यादव, बीपी रघुवंशी, इंजीनियर सुशील पांडेय, कौसतुभ तिवारी ने फाड़ दिया और बीच चौराहे अराजकता की। इसके साथ ही यह लोग उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी धमकी वायरल की। इससे वह भयभीत हैं।
घटना के बाद से उनके घर के आस पास सपा के झंडे लगी गाड़ियां घूम रही हैं। उन्हें और उनके परिवार को इससे खतरा है। अगर उनके अथवा परिवार के साथ कोई अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष, छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव सुजीत यादव समेत उक्त आरोपितों की होगी। भाजयुमो के नगर महामंत्री अमित त्रिपाठी ने उक्त आरोप लगाते हुए हजरतगंज थाने में शिकायत की है। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह के मुताबिक तहरीर मिली है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved