इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

डाक्टर की शिकायत पर दो बिल्डरों पर जालसाजी का केस

इंदौर। डॉ. अनिल दशोरे (Dr. Anil Dashore) के साथ हुई धोखाधड़ी (Fraud) के मामले में पुलिस (Police) ने दो बिल्डरों (Builders) के खिलाफ केस दर्ज किया है।
डीएसपी राजीव भदौरिया ( DSP Rajeev Bhadauria) ने बताया कि आलोक नगर कनाडिय़ा रोड (Kanadia Road) निवासी डॉ. अनिलकुमार पिता हुकुमचंद दशोरे की शिकायत की जांच करने के बाद बिल्डर राजीव अग्निहोत्री सहित अशोक जैन निवासी डायमंड कॉलोनी के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि दोनों बिल्डरों ने खजराना स्थित निर्माणधीन पुष्परत्न रियल्टी प्रा. लि. में 3 साल के अंदर 7 फ्लैट देने का करार करते हुए अलग-अलग मदों में करीब ढाई करोड़ रुपए ले लिए। शिकायतकर्ता को अभी तक फ्लैट नहीं मिले। दोनों बिल्डर रुपए भी नहीं लौटा रहे हैं।


Share:

Next Post

इंदौर से श्रीराम जन्मभूमि के साथ गंगासागर के लिए चलेगी तीर्थ स्पेशल ट्रेन

Tue Jul 20 , 2021
  – इंदौर सहित 10 स्टेशनों पर रुकेगी – लॉकडाउन के बाद पहली यात्रा इंदौर।   रेलवे इंदौर (Railway Indore) से श्रीराम जन्मभूमि (Shri Ram Janmabhoomi) के लिए तीर्थ स्पेशल ट्रेन (Tirth Special Train) चलाने जा रहा है। यह ट्रेन गंगासागर भी जाएगी। इसकी बुकिंग ( Booking ) रेलवे ने शुरू कर दी है। इंदौरक े […]