बड़ी खबर

दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर खालिस्तानी नारे लिखने का मामला सुलझा, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा

नई दिल्ली। पिछले दिनों दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के 5 से ज्यादा मेट्रो स्टेशन पर खालिस्तानी नारे (khalistani slogans) लिखने के मामले को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने प्रीतपाल सिंह (PreetPal Singh) को गिरफ्तार किया है और राजविंदर सिंह (Rajwinder Singh) को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया है कि दोनों आरोपी पंजाब (Punjab) के रहने वाले हैं। दोनों खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के सम्पर्क में थे।

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी एच जी एस धालीवाल ने बताया कि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर (FIR) 153,153A, 505 के तहत दर्ज की गई थीं। एक एफआईआर लोकल पुलिस और एक मेट्रो पुलिस ने दर्ज की थी। यह मामला पूरी तरह से ब्लाइंड था, लेकिन पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने गहनता से जांच की और मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस मामले से पहले 26 जनवरी को भी कुछ ऐसा ही हुआ था तब विक्रमजीत व एक अन्य अज्ञात आरोपी इसमें शामिल थे।

स्पेशल सीपी ने बताया कि आरोपी प्रीतपाल सिंह 30 वर्षीय किसान है और एक फैक्ट्री में स्टोर कीपर का काम करता था। वह एक साल से गुरपतवंत सिंह पन्नू से जुड़ा था। पन्नू उससे कई सोशल मीडिया के जरिए सम्पर्क साधता था। इसके साथ ही वह सिग्नल ऐप के जरिए भी बात करता था। प्रीतपाल को पता था कि इस मामले के बाद उसे पकड़ लिया जाएगा। हालाँकि इसके लिए उसे पन्नू ने सात हजार अमेरिकी डॉलर देने का वादा किया था। इसमें से वह 3500 डॉलर दे भी चुका था।

आरोपी प्रीतपाल यहां दिल्ली 25 अगस्त को देर रात पंजाब मेल से दिल्ली आए। इसके बाद इन्होने दिनभर रेकी भी की और पेंट करने की जगहों को तय किया। इसके बाद 26 देर शाम को इन्होंने ग्राफिक्स पेंट करे फिर 27 को वापिस पंजाब चले गए। इन्होने पेंट पंजाब के बरनाला से खरीदा था। स्पेशल सीपी ने बताया कि यह मामला एक तरीके से ब्लाइंड था लेकिन स्पेशल सेल की सभी टीमों ने काम किया। दिन रात सीसीटीवी खंगाले और 5 दिनों के अंदर इस मामले को सुलझा लिया।

Share:

Next Post

दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से 63 लोगों की जिंदा जलकर मौत

Thu Aug 31 , 2023
जोहान्सबर्ग । दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में (In Johannesburg South Africa) गुरुवार को एक पांच मंजिला इमारत में (In A Five-Storey Building) भीषण आग लगने से (In Massive Fire) 63 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई (63 People Burnt to Death) और 43 अन्य घायल हो गए (43 Others were Injured) । शहर की […]