इन्दौर। शहर (Indore) में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कल पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश देकर हथियारों के साथ घूमने वाले करीब आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों को दबोचा है।
कल विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए चैकिंग अभियान (Checking) के तहत कनाडिय़ा क्षेत्र के गोकुल नगर चौराहा पर संदिग्ध दिखाई दे रहे लोकेश झांसिया निवासी गांधी ग्राम बस्ती खजराना की तलाशी ली तो उसके पास एक धारदार चाकू बरामद हुआ। परदेशीपुरा पुलिस (Pardeshipura police) ने भी सुगनीदेवी कालेज ग्राउंड से विक्टर मसीह निवासी जनता क्वार्टर को एक लोहे की तड़तड़ी के साथ दबोचा है। वहीं सेन्ट्रल कोतवाली पुलिस ने यादव मोहल्ला महू में रहने वाले राजा यादव को एक चाकू के साथ पकड़ा है। इसी प्रकार चन्दन नगर ने भी अलग-अलग स्थानों पर चलाए अपने अभियान के तहत ग्रीन पार्क कॉलोनी स्थित नया गार्डन के पास से समीर निवासी ग्राम नरवल को तो वहीं गंगा नगर देसी कलाली के सामने से सोहेब निवासी हाजी कालोनी खजराना चाकुओं के साथ दबोचा। द्वारकापुरी पुलिस ने विदूर नगर और 60 फीट रोड पर चैकिंग अभियान चला कर क्रमश: रंजीत पंचोले निवासी ऋषि पैलेश कालोनी और रोशन राठौर निवासी श्राद्धा सबुरी कालोनी को तड़तड़ी और स्प्रींग वाले चाकुओं के साथ पकड़ते हुए हवालात में डाला है।
संभाग में कई मुस्लिम बहुल सीटों का करवा चुके हैं सर्वे इंदौर। संजीव मालवीय असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) की निगाह प्रदेश पर तो है ही, साथ ही मुस्लिम बहुल (Muslim majority) 3 और 5 नंबर विधानसभा ( assembly) पर भी बनी हुई है, जहां से वे अपना उम्मीदवार उतार सकते हैं। […]
– शहर की आबोहवा पर रखी जाएगी हर पल नजर, क्लीन एयर मिशन के तहत नगर निगम ने जारी किए टेंडर – अभी इंदौर में ऐसा सिर्फ एक ही स्टेशन चालू है, दो ऑनलाइन स्टेशन बंद और तीन ऑफलाइन स्टेशन इन्दौर। शहर की आबोहवा को स्वच्छ बनाने के लिए हर कोने पर होने वाले वायु […]
कार में सवार होकर बक रहे थे गाली, रोकने पर हुआ विवाद, दो अन्य भी जख्मी इन्दौर। सुखलिया क्षेत्र के बीएम सेक्टर में कल रात एक ठेकेदार की कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी और उसके दो साथियों को भी जख्मी कर डाला। अचानक हुई इस घटना के कारण क्षेत्र में […]
इंदौर। पूरे भारत में रेलवे थ्री एसी श्रेणी के इकोनॉमी कोच लगाने जा रहा है। कई ट्रेनों में कोच लगाए गए हैं और अब इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस में इस कोच को लगाए जाने की तैयारी की जा रही है, जिससे कम किराए में आरामदायक यात्रा मिल सके। जिन ट्रेनों में थ्री एसी कोच लगते हैं, उनमें […]