img-fluid

सीबीडीटी ने 1.59 करोड़ करदाताओं को 1.54 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के रिफंड जारी किए

January 14, 2022

नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) (Central Board of Direct Taxes (CBDT)) ने वित्त वर्ष 2021-22 (FY 2021-22) में अब तक 1.59 करोड़ करदाताओं (1.59 crore taxpayers) को 1.54 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के रिफंड (Over Rs 1.54 lakh crore refunds) जारी किए हैं।


आयकर विभाग ने गुरुवार को जानकारी दी कि चालू वित्त वर्ष में सीबीडीटी ने एक अप्रैल, 2021 से 10 जनवरी, 2022 के बीच 1.59 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1,54,302 करोड़ से ज्यादा के रिफंड जारी किए हैं। आयकर विभाग के मुताबिक सीबीडीटी ने आयकर रिफंड के तहत 1,56,57,444 मामलों में 53,689 करोड़ रुपये जारी किया है, जबकि कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड मद में 2,21,976 इकाइयों को 1,00,612 करोड़ रुपये जारी किया है।

विभाग ने बताया कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आकलन वर्ष 2021-22 (31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्तीय वर्ष) में 1.20 करोड़ लोगों को 23,406.28 करोड़ रुपये का रिफंड किया है, जो इसमें शामिल है। इसके अलावा सीबीडीटी के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ई-फाइलिंग पोर्टल पर 31 दिसंबर की तय समय-सीमा तक करीब 5.89 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए गए थे, जिसमें 46.11 लाख से ज्यादा आईटीआर 31 दिसंबर को ही दाखिल किए गए थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • मप्र में कोरोना के 4031 नये मामले, तीन मरीजों की मौत, सक्रिय मरीज भी 17 हजार के पार

    Fri Jan 14 , 2022
    भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के नये मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 4031 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 782 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 08 लाख, 14 हजार, 473 हो गई है। साथ ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved