बड़ी खबर व्‍यापार

CBDT ने 1.15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का रिफंड जारी किया

– आठ नवंबर तक 98 लाख से अधिक करदाताओं को किया रिफंड

नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) (Central Board of Direct Taxes (CBDT)) ने वित्त वर्ष 2021-22 में 08 नवंबर तक 98 लाख से अधिक करदाताओं को 1.15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का आयकर रिफंड किया है। आयकर विभाग ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

आयकर विभाग ने ट्विटर के जरिए बताया कि सीबीडीटी ने एक अप्रैल, 2021 से 8 नवंबर, 2021 के बीच 98.90 लाख से अधिक करदाताओं को 1,15,917 करोड़ रुपये से ज्यादा का रिफंड जारी किया है। करदाताओं को वापस की गई राशि में 12,616.79 करोड़ रुपये के 65.31 लाख ‘रिफंड’ आकलन वर्ष 2021-22 के हैं।

विभाग के मुताबिक केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने 97.12 लाख व्यक्तिगत आयकरदाताओं को 36,000 करोड़ रुपये का रिफंड किया है। वहीं, 1.77 लाख मामलों में कॉरपोरेट करदाताओं को 79,917 करोड़ रुपये लौटाए हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

वित्त मंत्री अगले हफ्ते बैंकों, वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों के साथ करेंगी बैठक

Thu Nov 11 , 2021
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) अगले हफ्ते सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों (Public Sector Banks and Financial Institutions) के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगी। जानकारी मिली है कि बैठक में कोरोना से प्रभावित अर्थव्यवस्था के उत्पादक क्षेत्रों में ऋण प्रवाह में नरमी को दूर करने के उपायों पर […]