बड़ी खबर व्‍यापार

सीबीडीटी ने करदाताओं को अबतक 1.83 लाख करोड़ रुपये किया रिफंड

– चालू वित्त वर्ष में 2.09 करोड़ से ज्यादा करदाताओं को रिफंड हुआ जारी

नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) (Central Board of Direct Taxes (CBDT)) ने एक अप्रैल, 2021 से 28 फरवरी, 2022 के बीच 2.09 करोड़ से ज्यादा करदाताओं (Over 2.09 crore taxpayers) को 1,83,579 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड (Refunds of over Rs 1,83,579 crore) जारी किया है। आयकर विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी।


आयकर विभाग ने ट्वीट कर बताया कि सीबीडीटी ने वित्त वर्ष 2021-22 में देश के 2.09 करोड़ से ज्यादा करदाताओं को 1.83 लाख करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया गया है। करदाताओं को यह रिफंड एक अप्रैल, 2021 से 28 फरवरी, 2022 तक के लिए जारी किया है।

विभाग के मुताबिक सीबीडीटी ने आयकर रिफंड के तहत 2,07,27,503 मामलों में 65,938 करोड़ रुपये के आईटी रिफंड जारी किए हैं जबकि कॉरपोरेट टैक्स के मद में 2,30,566 इकाइयों को 1,17,641 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के एक अप्रैल, 2021 से 28 फरवरी, 2022 तक के लिए जारी आयकर रिफंड में आकलन वर्ष 2021-22 के 1.70 करोड़ रिफंड भी शामिल हैं, जो कि 34,202.31 करोड़ रुपये हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

वित्त मंत्री सीतारमण ने नया ई-बिल सिस्टम किया लॉन्च

Thu Mar 3 , 2022
– सीतारमण ने कहा, ई-बिल सिस्टम से सरकारी ठेकों में आएगी और पारदर्शिता नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को नई इलेक्ट्रॉनिक बिल (ई-बिल) प्रसंस्करण सिस्टम (New Electronic Bill (E-Bill) Processing System) लॉन्च किया। इस सिस्टम की मदद से सरकारी ठेकेदार एवं आपूर्तिकर्ता (government contractors and suppliers) अपने […]