बड़ी खबर

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से सीबीआई की दूसरे दौर की पूछताछ खत्म


पटना । बिहार के पूर्व सीएम (Former CM of Bihar) और राजद सुप्रीमो (RJD Supremo) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में (Land Scam in Lieu of Job) सीबीआई की दूसरे दौर की पूछताछ (CBI’s Second Round of Questioning) खत्म हो गई (Is Over) । 6 मार्च, 2023 को सीबीआई अधिकारियों ने नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में राबड़ी देवी से उनके आवास पर पूछताछ की थी । अब इसी मामले की पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम मीसा भारती के घर पहुंची थी । इस टीम में सीबीआई से 7-8 अधिकारी शामिल थे । पूछताछ खत्म होने के बाद अधिकारी मीसा भारती के घर से निकल गए हैं ।


अधिकारियों द्वारा इस जांच पर कहा गया कि जांच एजेंसी द्वारा कथित घोटाले की जांच जारी है। आगे की जांच के लिए लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ उन्होंने जानकारी दी कि जांच से जुड़े कुछ दस्तावेज़ लालू परिवार से मांगे जा सकते हैं। सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि यह मामला लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहने के दौरान का है। लालू और उनके परिवार पर रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले जमीन लेने का आरोप है।

नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में सीबीआई पहले राबड़ी देवी से पूछताछ कर चुकी है। मई 2022 में सीबीआई ने राबड़ी देवी और उनकी बेटियों मीसा भारती, हेमा यादव से जुड़े 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी। जानकारी के लिए बता दें कि कथित तौर पर हुए इस घोटले के मामले में सीबीआई ने कुछ अयोग्य उम्मीदवारों समेत 16 लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी।

राबड़ी देवी से हुई पूछताछ के मसले पर बिहार के उपमुख्यमंत्री व लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा,’यह जाहिर है कि जांच एजेंसियां बीजेपी के राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और उन लोगों की मदद कर रही है, जो बीजेपी के समर्थन में है।’ उन्होंने घोटाले के सवाल पर दावा किया कि तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव किसी भी प्रकार के घोटाले में शामिल नहीं थे, उनके पिता के पास कोई शक्तियां नहीं थीं।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्ववीट के जरिये बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा,’ईडी-सीबीआई के द्वारा उन विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, जो बीजेपी के सामने झुकने को तैयार नहीं हैं। आज राबड़ी देवी जी को परेशान किया जा रहा है। लालू प्रसाद जी व उनके परिवार को वर्षों से प्रताड़ित किया जा रहा है, क्योंकि वे झुके नहीं। बीजेपी विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है।’ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने राबड़ी देवी से हुई पूछताछ पर कहा कि विपक्षी नेताओं को निशाना बनाना और प्रताड़ित करना गलत है।

बीजेपी नेताओं ने विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा कि जांच एजेंसियां स्वत्रन्त्र रूप से अपना काम कर रही हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने कहा,’लालू यादव ने जो बोया था, वो काट रहे हैं। वो सीबीआई का लंबे समय से सामना कर रहे हैं। चारा घोटाले का मामला काफी पहले दर्ज हुआ था।’

Share:

Next Post

भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर शो के दौरान हमला, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Tue Mar 7 , 2023
बलिया। यूपी के बलिया में भोजपुरी स्टार पवन सिंह के ऊपर हमला हुआ है। नगरा थाना क्षेत्र के मऊ बॉर्डर के निकासी गांव में भोजपुरी स्टार पवन सिंह के ऊपर किसी ने पत्थर फेंककर मारा है। इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। शो के दौरान भगदड़ भी मची, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। […]