बड़ी खबर

CBSE 10वीं, 12वीं : अगले सत्र के लिए विशेष मूल्यांकन योजना का ऐलान

नई दिल्‍ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड Central Board of Secondary Education (CBSE) ने सोमवार को 2021-22 सत्र के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए (For class 10th and 12th board exams) एक विशेष मूल्यांकन योजना की घोषणा (Announcement of Special Assessment Scheme) कर दी है। CBSE के नए मानदंडों के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2021-22 के पाठ्यक्रम को दो भागों में विभाजित किया जाएगा। इस योजना के साथ प्रत्येक टर्म में 50 प्रतिशत सिलेबस कवर किया जाएगा।


CBSE ने कहा कि उसका नया शैक्षणिक सत्र प्रत्येक सत्र में पाठ्यक्रम के 50 प्रतिशत के साथ दो टर्म में विभाजित किया जाएगा। पहले टर्म की परीक्षा नवंबर-दिसंबर में और दूसरे टर्म के लिए परीक्षा मार्च-अप्रैल में होगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने यह भी घोषणा की कि वह 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए अपने पाठ्यक्रम को अधिक तर्कसंगत करेगा।
बोर्ड ने कहा कि नया पाठ्यक्रम जुलाई के अंत तक अधिसूचित किया जाएगा। CBSE ने 2022 में बोर्ड परीक्षाओं की अपनी योजनाओं के बारे में कहा, आंतरिक मूल्यांकन और परियोजना के काम को अधिक विश्वसनीय और वैध बनाने के प्रयास किए जाएंगे।

ऐसे समझें क्या बदलेगा

  • शैक्षणिक सत्र को दो भागों में विभाजित किया जाएगा, प्रत्येक सत्र में 50 फीसदी पाठ्यक्रम के साथ।
  • नवंबर-दिसंबर में होगी पहली टर्म की परीक्षा, मार्च-अप्रैल में होने वाली दूसरी टर्म की परीक्षा।
  • CBSE 2021-22 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम को युक्तिसंगत बनाएगा।
  • CBSE के सत्र 2021-2022 के लिए नए पाठ्यक्रम को जुलाई अंत तक अधिसूचित किया जा सकता है।
  • अंकों का उचित निर्धारण निश्चित करने के लिए बोर्ड द्वारा घोषित दिशा-निर्देशों और मॉडरेशन नीति के अनुसार आंतरिक मूल्यांकन / प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट कार्य को अधिक विश्वसनीय और वैध बनाने का प्रयास किया जाएगा।
  • बोर्ड अधिक विश्वसनीय और वैध आंतरिक मूल्यांकन के लिए सैंपल असेसमेंट, क्वेश्चन बैंक, टीचर्स ट्रेनिंग आदि जैसे अतिरिक्त संसाधन भी प्रदान करेगा।

ये नवाचार भी होंगे

  • जब तक अधिकारी स्कूलों में व्यक्तिगत रूप से पढ़ाने की अनुमति नहीं देते, तब तक स्कूल ऑनलाइन मोड में पढ़ाना जारी रखेंगे।
  • कक्षा नौवीं – दसवीं के लिए आंतरिक मूल्यांकन (पूरे वर्ष टर्म I और टर्म II के बावजूद) में 3 पीरियोडिक टेस्ट, स्टूडेंट एनरिचमेंट, पोर्टफोलियो और प्रायोगिक कार्य / बोलने – सुनने की गतिविधियां / परियोजना कार्य शामिल होंगे।
  • कक्षा 11वीं – 12वीं के लिए आंतरिक मूल्यांकन (वर्ष भर में टर्म I और टर्म II की अवधि के अलावा) में टॉपिक एंड या यूनिट टेस्ट / खोजपूर्ण गतिविधियां / प्रायोगिक कार्य / प्रोजेक्ट परियोजनाएं शामिल की जाएंगी।
  • स्कूल द्वारा साल भर में किए गए सभी असेसमेंट के लिए छात्र का एक प्रोफाइल तैयार करेंगे और इसके एविडेंस यानी सबूतों को डिजिटल प्रारूप में सहेज कर रखा जाएगा।
  • CBSE स्कूलों को CBSE आईटी प्लेटफॉर्म पर आंतरिक मूल्यांकन के अंक अपलोड करने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
Share:

Next Post

कोरोना का प्रकोप: SBI का दावा- अगले महीने आ सकती है तीसरी लहर, सितंबर में चरम पर होगी

Mon Jul 5 , 2021
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण की तीसरी लहर (Third Wave)अगस्त मध्य तक आने की संभावना है। वहीं, सितंबर तक यह चरम पर पहुंच सकती है। यह चेतावनी एसबीआई रिसर्च (SBI Research) की एक रिपोर्ट में दी गई है। एसबीआई रिसर्च (SBI Research) की ओर से प्रकाशित एक रिपोर्ट ‘कोविड-19 दि रेस […]