देश

CDS जनरल रावत का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंचा, राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री देंगे श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। तमिलनाडु के नीलगिरि हिल्स (Nilgiri Hills of Tamil Nadu) में कल हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना (helicopter crash) में मारे गए जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) उनकी पत्नी और 11 लोगों का शव दिल्ली के पालम वायुसेना अड्डे  (Delhi’s Palam Air Force Base) पर पहुंच गया है। राष्‍ट्रपति , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दोनों रक्षा राज्यमंत्री (President, Prime Minister Narendra Modi, Defense Minister Rajnath Singh, both Ministers of State for Defense) और एनएसए  अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval)सहित तीनों सेना प्रमुख पालम तकनीकी क्षेत्र में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।



इससे पहले जब तमिलनाडु के कुन्नूर से जनरल बिपिन रावत सहित उनकी पत्नी मधुलिका रावत व 11 अन्य सैन्यकर्मियों के शव जब सुलुर वायु सेना स्टेशन की तरफ ले जाए जा रहे तब सड़कों पर लोगों का जमावड़ा देखा गया और उन्होंने पार्थिव शरीरों को ले जा रही एंबुलेंस पर पुष्पांजलि अर्पित की। इनके शव पहले वेलिंगटन में मद्रास रेजिमेंटल सेंटर में रखे गए थे जहां तमिलनाडु की राज्यपाल और पुडुचेरी की उप राज्यपाल तमिलिसाई सौंदराराजन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने इन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित की। अन्य शहीदों के पार्थिव शरीर सुलुर एयरफोर्स स्टेशन से उनके पैतृक स्थानों पर ले जाए गए हैं, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा। जनरल रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर दिल्ली लाए गए हैं। पालम एयरपोर्ट से जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का शव उनके आधिकारिक आवास नई दिल्ली में कामराज मार्ग पर लाया जाएगा ताकि लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकें। कल (शुक्रवार) को आमजन जनरल रावत के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर सकेंगे। शुक्रवार को ही अंतिम संस्कार होगा।

 

Share:

Next Post

जनरल रावत की तरह हुई थी चीन के इस धुर विरोधी सेना प्रमुख की मौत, इस ट्वीट पर भड़का ड्रैगन

Thu Dec 9 , 2021
नई दिल्‍ली। भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टॉफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और उनकी पत्नी सहित 13 लोगों की सैन्य हेलिकॉप्‍टर हादसे में मौत (death in helicopter accident) हो गई. इस बड़े हादसे की तुलना ताइवान (Taiwan) के चीन विरोधी सेना प्रमुख के हादसे (Anti-China army chief’s accident) से की जा रही […]