इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कृष्णपुरा में सेंटर लाइन का मामला और उलझा, एक छोर के व्यापारी आज करेंगे प्रदर्शन

  • व्यापारियों का आरोप-एक हिस्से में 10 फीट तक के निर्माण टूट रहे हैं, दूसरे में 16 फीट तक क्षेत्रीय विधायक के साथ-साथ निगम अफसरों को भी मौके पर बुलाया

इंदौर। कृष्णपुरा (Krishnapura) में सेंटर लाइन (Center Line) का विवाद (Controversy) और उलझता जा रहा है। कल नगर निगम (Municipal Corporation) अधिकारियों ने अपने स्तर पर सेंटर लाइन बिछाकर निशान लगा दिए थे तो एक छोर के व्यापारियों (Traders) ने इसका पुरजोर विरोध (Protest) किया। व्यापारी आज प्रदर्शन कर विरोध जताएंगे। साथ ही क्षेत्रीय विधायक (Regional MLA) को बुलाकर मौका स्थिति बताई जाएगी। कई व्यापारियों का आरोप है कि उनकी ओर सेंटर लाइन होने से उनके निर्माण 16 फीट तक टूट रहे हैं।


बड़ा गणपति (Bada Ganapati) से कृष्णपुरा (Krishnapura) तक की सडक़ में कई रहवासी (Resident) अपने स्तर पर बाधक निर्माणों को हटाने में जुटे हैं। बड़ा गणपति से लेकर मल्हारगंज (Malharganj) तक कई बाधाएं लोगों ने अपने स्तर पर हटा ली हैं। अब आगे के हिस्सों में यह अभियान शुरू होना है, लेकिन कृष्णपुरा क्षेत्र में सडक़ का मामला लगातार उलझन में पड़ता नजर आ रहा है। पिछले चार-पांच दिनों से वहां सेंटर लाइन को लेकर विवाद की स्थितियां बन रही हैं। राजबाड़ा से कृष्णपुरा तक के हिस्से में बिछाई गई सेंटर लाइन को लेकर एक छोर के व्यापारी सहमत नहीं हैं। उनका कहना है कि पहले सेंटर लाइन बिछी थी तो उनके निर्माण 12 से 14 फीट तक टूट रहे थे, लेकिन अब फिर नई सेंटर लाइन बिछाई जाने के कारण उनके निर्माण 16 फीट से ज्यादा तक टूट रहे हैं और सामने वाले छोर पर सिर्फ 10 फीट के हिस्से में ही निर्माण टूटेंगे। इस मामले को लेकर उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराया है। व्यापारियों का कहना है कि सेंटर लाइन जानबूझकर एक ओर कर दी गई है, ताकि कुछ लोगों को फायदा हो। इसको लेकर आज दोपहर में वे प्रदर्शन करेंगे और क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) से लेकर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के अधिकारियों को मौके पर बुलवाया गया है।

Share:

Next Post

शिव-पार्वती के विवाह में भी श्री गणेश की हुई थी प्रथम पूजा, जानें क्‍या है यह रहस्‍य

Fri Sep 10 , 2021
नई दिल्लीः देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम है। कोरोना काल में यह उत्सव प्रतिबंधों के साथ मनाया जा रहा है। गणेश जी प्रारंभ और शुभता के देवता हैं। किसी भी शुभ कार्य से पहले उनकी प्रार्थना की जाती है। सनातन परंपरा में 16 संस्कारों मे शामिल विवाह संस्कार में गणेश जी प्रथम पूजा का […]