बड़ी खबर

दिल्ली में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार के पास कोई ठोस योजना नहीं है – केजरीवाल


नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली में (In Delhi) अपराधों पर अंकुश लगाने (Crime Prevention) और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर (About Deteriorating Law and Order) केंद्र सरकार (Central Government) के पास कोई ठोस योजना नहीं है (Has No Concrete Plan) ।


सीएम केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के पास अपराध के मामलों पर अंकुश लगाने और कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार करने की कोई योजना नहीं है। सीएम ने बताया कि प्रगति मैदान के पास एक टनल में हुई डकैती की घटना के बाद मंगलवार सुबह उन्हें मार्केट में एक और चोरी की सूचना मिली, जहां आरोपियों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

मुख्यमंत्री ने ईवी चार्जिंग स्टेशनों के उद्घाटन के दौरान दिल्ली के जीटीबी नगर में मीडिया से बात करते हुए ये बातें कहीं। सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की कानून-व्यवस्था की स्थिति सुधारने के लिए केंद्र सरकार के पास कोई ठोस योजना नहीं है। वे सिर्फ बैठकें बुलाते हैं। बैठकें बुलाने से कुछ नहीं होगा। बैठक बुलाना महज औपचारिकता है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में ‘जंगलराज’ है और लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वह यह समझने में विफल रहे हैं कि राष्ट्रीय राजधानी में क्या हो रहा है। दिल्ली की कानून व्यवस्था की हालत खराब होने का एकमात्र कारण यह है कि उपराज्यपाल और भाजपा चौबीसों घंटे दिल्ली सरकार के विकास कार्यों को रोकने के लिए पूरी ताकत लगाए हुए हैं। मैं उनसे आग्रह करता हूं कि वे मुझे अपना काम करने दें और उन्हें अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। मोहल्ला क्लीनिक और पानी की आपूर्ति रोकने में समय बर्बाद मत करो। इसके बजाय कानून-व्यवस्था पर ध्यान दें। अगर आप असफल भी होते हैं, तो भी कानून-व्यवस्था हमें सौंप दें और हम इसे सबसे सुरक्षित जगह बना देंगे।

Share:

Next Post

जम्मू में सड़क से फिसलकर खाई में गिरी कार, 5 की मौके पर हुई मौत व 7 घायल

Tue Jun 27 , 2023
पठानकोट। जम्मू में आज एक भीषण हादसा हो गया है। इस भयानक हादसे में 5 लोगों की जान चली गई है। डोडा जिले में एक कार खाई में गिर गई, जिसके कारण कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं सात अन्य लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों व पुलिस ने […]