देश

CG: थाना प्रभारी के वाहन को बम से उड़ाने की कोशिश, बाल-बाल बचे

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एक थाना प्रभारी के वाहन को उड़ाने की कोशिश की है। इस घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है और उसमें सवार थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक बाल-बाल बचे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुटरू-फरसेगढ़ मार्ग पर सोमनपल्ली गांव के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर थाना प्रभारी के वाहन को उड़ाने की कोशिश की गई। इस घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है और उसमें सवार थाना प्रभारी आकाश मसीह और प्रधान आरक्षक संजय सुरक्षित हैं।

Share:

Next Post

'राहुल के पास फर्जी लोग, 2019 में शपथ के लिए नया सूट सिलवा लिया था'- संजय निरुपम का दावा

Wed May 15 , 2024
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के 4 चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं तो वहीं, आगामी 3 चरणों के चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रचार में लगे हुए हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों अपनी जीत और विरोधी की हार का दावा कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस छोड़कर एकनाथ शिंदे की शिवसेना […]