बड़ी खबर मनोरंजन

रामायण में ‘आर्य सुमंत’ का किरदार निभाने वाले चंद्रशेखर वैद्य ने दुनिया को कहा अलविदा


नई दिल्ली: रामानंद सागर की ‘रामायण’ (Ramayan) में ‘आर्य सुमंत’ का किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर चंद्रशेखर वैद्य (Chandrashekhar Vaidya) का निधन हो गया। एक्टर ने 98 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांसे लीं। 16 जून की सुबह घर पर ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। चंद्रशेखर वैद्य के निधन से टीवी और फिल्म जगत के लोग शोक में डूब गए हैं।

घर पर ही हुआ निधन
बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर वैद्य (Chandrashekhar Vaidya death) को किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी। बीते हफ्ते सिर्फ एक दिन के लिए ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। चंद्रशेखर वैद्य के बेटे अशोक ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा, ‘पापा का निधन नींद में ही हो गया। वो बीते गुरुवार को बस एक दिन के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे। उसके बाद उन्हें घर ले आया गया था।’

आज शाम होगा अंतिम संस्कार
चंद्रशेखर के बेटे अशोक के अनुसार बीती रात भी उनकी तबीयत ठीक थी।16 जून की सुबह 7 बजे उनका निधन हो गया। चंद्रशेखर वैद्य का आज शाम 4 बजे विले पार्ले के पवन हंस में अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं CINTAA के संयुक्त सचिव अमित बहल ने इसे इंडस्ट्री के लिए बड़ा नुकसान बताया है।



आर्य सुमंत’ का किरदार रहा यादगार
चंद्रशेखर वैद्य (Chandrashekhar Vaidya) ने 50 और 60 के दशक में कई फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाईं। उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया। चंद्रशेखर वैद्य (Chandrashekhar Vaidya) के कई किरादर काफी पॉपुलर और फेमस भी रहे। रामानंद सागर की ‘रामायण’ में ‘आर्य सुमंत’ का किरदार निभाकर चंद्रशेखर घर-घर में पहचाना जाने वाल नाम हो गए थे।

निजि जीवन में रहा संघर्ष
चंद्रशेखर वैद्य (Chandrashekhar Vaidya) ने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं। करियर से परे चंद्रशेखर को निजी जिंदगी में बहुत संघर्ष करना पड़ा। चंद्रशेखर वैद्य की 13 साल की छोटी उम्र में ही शादी हो गई थी। वो आगे पढ़ना चाहते थे, लेकिन शादी होने के बाद वो 7वीं कक्षा तक ही पढ़ पाए। इसके बाद उन्होंने अभिनय करना शुरू किया। उन्होंने साल 1954 में ‘औरत तेरी ये कहानी’ से ऐक्‍ट‍िंग (acting) की दुनिया में कदम रखा ।

Share:

Next Post

बस पर सामान चढ़ाते समय गिरने से युवक की मौत

Wed Jun 16 , 2021
उज्जैन। हम्माली (hammali) का काम करनेवाले एक युवक की बुधवार को बस (Bus) से सड़क पर गिरने के कारण मौत हो गई। जब वह सामान जमा रहा था, तभी ड्रायव्हर ने बस चला दी। इसके कारण वह नीचे आ गिरा। कोतवाली थाना पुलिस (Kotwali police station) के अनुसार घटना बुधवार सुबह की है। बृजेश पुत्र […]