भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

जेल से छूटे चंदे्रश बोले…पढ़ाई करूंगा, हक की लड़ाई पूरी लड़ूंगा

  • पूर्व आईजी और डॉक्टर हेमंत पर किए सवालों को टाल गए

भोपाल। प्रेमिका की हत्या के आरोप में पिछले 13 साल से भोपाल केंद्रीय जेल में कैद चंद्रेश मर्सकोले की रिहाई सोमवार शाम सात बजे करीब जेल से हुई। इस दौरान वह मीडिया से मुखातिब हुए। उनसे पूर्व आईजी शैलेंद्र श्रीवास्तव और डाक्टर हेमंत वर्मा की भुमिका के संबंध में सवाल किए गए। इन सवालों को वह खामोश रहकर टाल गए। हालांकि उन्होंने अलफाज़ में बहुत कुछ कहा। उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई को जारी रखूंगा। हक की लड़ाई जारी रखूंगा।



जानकारी के अनुसार जबलपुर उच्च न्यायालय का आदेश सोमवार शाम जेल पहुंचने के बाद देर शाम सात बजे के करीब चंद्रेश को रिहा कर दिया गया। जेल से बाहर आते समय मर्सकोले का चेहरा खुशी से दमक रहा था। हाथ में एक थैला जिसमें कपड़ों से ज्यादा मेडिकल की पुस्तकें थी, लेकर मर्सकोले बाहर आए। बाहर आते ही सबसे पहले उन्होंने अपने बड़े भाई विमल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, सबसे पहले अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करना चाहता हूं। यहां से सबसे पहले अपने परिवार वालों से मिलकर खुशी साझा करूंगा। बता दें कि जबलपुर उच्च न्यायालय ने चार मई को चंद्रेश मर्सकोले को श्रुति हिल की हत्या के आरोप से बरी कर दिया था। उसके बाद से उनके रिहाई आदेश का जेल में इंतजार किया जा रहा था। शनिवार शाम तक आदेश नहीं पहुंचने के चलते मर्सकोले को रिहा नहीं किया जा सका था।

करियर बनाने के अहम 13 साल बर्बाद कर हो गए
चंद्रेश मर्सकोले ने बताया कि, मेरे 13 साल का समय इस हत्या के कारण जेल में बर्बाद हो गया। मैं न्यायालय के आदेश का स्वागत करता हूं। अब मैं अपनी मेडिकल की पूरी पढ़ाई करूंगा। अभी लड़ाई खत्म नहीं हुई है, अभी बहुत मेहनत करना है। जिंदगी चुनौती को स्वीकार कर चुका हूं। जेल में भी मैं मेडिकल के काम किया करता था। मेडिकल की पुस्तकें भी मैंने काफ ी पढ़ी हैं। 13 साल में बहुत सघन और संघर्ष किया, उसके बारे में मुझे कुछ नहीं कहना है। जेल में इतने साल रहकर बहुत कु छ सीखा है, लोगों को संयम रखना चाहिए। अगर अपने कुछ गलत नहीं किया तो भगवान आपके साथ है, वह आपके साथ कु छ भी गलत नहीं होने देगा।

Share:

Next Post

बेखौफ बदमाशों ने पेट्रोल पंप मैनेजर को चाकू मारे, 2.70 लाख रुपए लूटे

Tue May 10 , 2022
हाथ और कमर में किए वार, नकदी लेकर लुटेरे हो गए फरार भोपाल। टीटी नगर थाना स्थित यूनिक कॉलेज के पास सोमवार रात करीब सवा 8 बजे के आसपास बाइक सवार लुटेरों ने पेट्रोल पंप मैनेजर पर बड़ी छुरी और चाकू से हमला कर नोटों से भरा बैग छीन लिया। वारदात के समय मैनेजर रातीबढ़ […]