बड़ी खबर

केंद्र ने बदले दो राज्‍यों के राज्‍यपाल, रघुवर दास को मिली ओडिशा की जिम्मेदारी

नई दिल्‍ली (New Delhi) । केंद्र सरकार (Central government) ने दो राज्यों के राज्यपाल (Governor) बदलने का फैसला किया है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghuvar Das) को ओडिशा की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, भाजपा नेता इंद्र सेना रेड्डी नल्लू (Indra Sena Reddy Nallu) को त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से बुधवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इन नियुक्तियों को लेकर खुशी जताई। दोनों नियुक्तियां संबंधित कार्यालयों में कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होंगी।


भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने 2014 से 2019 तक झारखंड के मुख्यमंत्री का पद संभाला। वहीं. इंद्र सेना रेड्डी नल्लू तेलंगाना से भाजपा नेता हैं।

आपको बता दें कि रघुवर दास से पहले ओडिशा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल थे। उन्हें 29 मई 2018 को यह जिम्मेदारी दी गई थी। वह पांच साल से अधिक समय तक इस पद पर रहे।

Share:

Next Post

पूर्व मंत्री इमरती देवी की सिंधिया से मांग, बोलीं-डबरा को जिला बनवा दें, मैं राजनीति छोड़ दूंगी

Thu Oct 19 , 2023
ग्‍वालियर (Gwalior) । डबरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री इमरती देवी (Imarti Devi) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने डबरा (Dabra) को जिला बनाने की मांग उठाई है। उन्होंने एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के सामने ऐलान कर दिया कि इस बार डबरा को जिला बनवा दीजिए। […]