खेल

T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले हुआ बदलाव, सेमीफाइनल के लिए ICC ने बनाया खास प्लान

नई दिल्ली क्रिकेट के टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से हो रही है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसी वजह से फैंस इसके लिए बहुत ही उत्साहित हैं। आगामी टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर होने जा रहा है। इसके लिए आईसीसी ने शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया है। इसके लिए पहला सेमीफाइनल 26 जून और दूसरा सेमीफाइनल 27 जून को होगा। वहीं फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। लेकिन अब टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले ही दूसरे सेमीफाइनल के लिए बड़ा बदलाव हुआ है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल के लिए 250 मिनट एक्सट्रा टाइम बढ़ा दिया है। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मैच उसी दिन खत्म हो जाए। दूसरे सेमीफाइनल के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा गया है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि रिजर्व डे को इसलिए नहीं रखा गया है ताकि टीम को फाइनल से पहले लगातार दिनों में ना खेलना पड़े। क्योंकि 29 जून को फाइनल है।  


पहला सेमीफाइनल मुकाबला 26 जून को त्रिनिदाद में होना है। अगर इस मैच में बारिश आती है, तो आईसीसी ने इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा है। वहीं फिर मैच 27 जून तक चलेगा। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गुयाना में 27 जून को खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार 8.30 बजे से शुरू होगा। ये मैच उसी दिन खत्म होगा। क्योंकि आईसीसी ने इस मैच के लिए लगभग चार घंटे बढ़ा दिए हैं यानी अगर दूसरे सेमीफाइनल में बारिश आई, तो यह टी20 मैच आठ घंटे तक चल सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेल सकती है। 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है। इस ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान, नीदरलैंड्स, कनाडा और अमेरिका की टीमें शामिल हैं। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। 9 जून को भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ महामुकबला खेलेगी। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम पाकिस्तान से सिर्फ एक ही मैच हारी है।

Share:

Next Post

अमेठी से राहुल गांधी के हारने के बाद यहां के सभी विकास कार्य खत्म हो गए। : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

Tue May 14 , 2024
अमेठी । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) ने कहा कि अमेठी से राहुल गांधी के हारने के बाद (After Rahul Gandhi’s defeat from Amethi) यहां के सभी विकास कार्य (All the Development Works here) खत्म हो गए (Came to an End) । प्रियंका गांधी ने अमेठी में पार्टी प्रत्याशी किशोरी लाल […]