बड़ी खबर

भारत जोड़ो यात्रा में बवाल! असम पुलिस से भिड़े राहुल के समर्थक, कांग्रेसियों ने जमकर की हाथापाई

नई दिल्ली: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर एक बार फिर बवाल हो गया है. असम में राहुल गांधी के समर्थकों और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी के समर्थक पुलिस से उस वक्त भिड़ गए, जब उन्हें शहर में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई. बताया गया कि कांग्रेसियों और पुलिस के बीच जमकर हाथापाई हुई है. फिलहाल, राहुल गांधी ने यात्रा रोकने का आरोप लगाया है.

दरअसल, असम में राहुल गांधी के समर्थकों और गुवाहाटी पुलिस के बीच जमकर हाथापाई हुई है. दरअसल, यह तब हुआ जब राहुल गांधी को पुलिस ने रोक दिया और उन्हें शहर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की. कांग्रेस उस मार्ग में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, जिसकी उन्हें अनुमति नहीं थी. इसके बाद देखते ही देखते पुलिस के साथ झड़प हो गई और पुलिस ने कुछ समर्थकों को लाठियों से खदेड़ा. इस दौरान राहुल गांदी बस के ऊपर खड़े रहे.

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया कि उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री के ‘निर्देश’ पर ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान मेघालय में एक निजी विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत करने से ‘रोका’ गया. उन्होंने दावा किया कि केंद्रीय गृह मंत्री ने असम के मुख्यमंत्री कार्यालय के जरिए विश्वविद्यालय प्राधिकारियों को यह निर्देश दिया.


राहुल ने असम-मेघालय सीमा पर अपनी यात्रा के दौरान एक बस से छात्रों और अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं आपके विश्वविद्यालय में आना चाहता था और आपको संबोधित करना, आपको सुनना चाहता था. लेकिन भारत के गृह मंत्री ने असम के मुख्यमंत्री को फोन किया और मुख्यमंत्री कार्यालय ने विश्वविद्यालय नेतृत्व को फोन किया और कहा कि राहुल गांधी को छात्रों से बातचीत करने न दी जाए.’

राहुल गांधी का मंगलवार की सुबह असम की सीमा से लगते मेघालय के री भोई जिले में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, मेघालय में छात्रों, नागरिक समाज के सदस्यों और पार्टी नेताओं से अलग अलग बातचीत करने का कार्यक्रम था. कांग्रेस ने सोमवार दोपहर को निजी विश्वविद्यालय में इन कार्यक्रमों की घोषणा की लेकिन बाद में उन्हें एक होटल में आयोजित करने की जानकारी दी क्योंकि विश्वविद्यालय ने कार्यक्रमों के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया.

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘राहुल गांधी आते हैं या नहीं, यह महत्वपूर्ण नहीं है. महत्वपूर्ण यह है कि आप जिस भी व्यक्ति को सुनना चाहते हैं, आपको उसकी अनुमति दी जाए. आपको अपनी मर्जी के अनुसार जिंदगी जीने की अनुमति दी जाए न कि किसी और के अनुसार.’ राहुल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वे आपको गुलाम बनाना चाहते हैं लेकिन मैं जानता हूं कि कोई भी, ब्रह्मांड में कोई भी ताकत ऐसा नहीं कर सकती है.’

Share:

Next Post

अपनी पत्नी की हत्या के मामले में जेल में बंद कैदी ने जेल में फांसी लगाकर की आत्महत्या

Tue Jan 23 , 2024
इंदौर (Indore)। एक तरफ जहां पूरे देश मे जहाँ राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा (Dignity of life) चल रही तो वही जेल (Jail) में बंद हत्या (Death) की सजा काट रहे अनिल (Anil) नाम के कैदी ने भी पहले सुंदर कांड (beautiful scandal) का पाठ किया उसके बाद प्रसाद और भोजन करने के […]