बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

कोरोना से ठीक होने के बाद छतरपुर ADJ के फेफड़ों में मिला संक्रमण, इलाज के दौरान मौत

छतरपुर। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona virus) का कहर जारी है. रोजाना कोरोना संक्रमण (Daily Corona Infection) के नए मामले (New cases) सामने आ रहे हैं. साथ ही कोरोना से मरीजों की जान भी जा रही है. इसी कड़ी में छतरपुर के एडीजे (Chhatarpur ADJ) का खंडवा(Khandwa) में उपचार के दौरान निधन हो गया(Death). वह कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमण से ठीक हुए थे.
छतरपुर में पदस्थ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंतर सिंह अलावा (53 वर्ष) का मंगलवार (4 मई) को खंडवा के जिला अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया. उनकी पत्नी सीमा अलावा खंडवा में एडिशनल एसपी के पद पर पदस्थ हैं.
जिला अस्पताल के महामारी विशेषज्ञ डॉ योगेश शर्मा ने बताया कि अलावा को एक पखवाड़े पूर्व ही कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद रिलीव कर दिया गया था. अभी दो दिन पहले ही अचानक उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें फिर से अस्पताल में आईसीयू में भर्ती किया गया था.



कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी उनके फेफड़ो में इंफेक्शन हो गया था जिसका उपचार यहां चल रहा था. मंगलवार की शाम उनका उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. उनके निधन से प्रशासनिक हल्कों और उनके परिजनों के बीच शोक की लहर दौड़ गई. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनका अंतिम संस्कार किया गया.
बता दें कि पांच मई से 18-44 साल के लोगों को वैक्सीन की डोज देने का अभियान शुरू किया जा रहा है. मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मंगलवार यानी 4 मई को सूबे में कोरोना के 12,563 नए मामले सामने आए. सूबे में इस दौरान 11,730 मरीज ठीक भी हुए. राज्य में पॉजिटिविटी रेट भी कम हो रहा और रिकवरी रेट बढ़ रहा है. यहां रिकवरी रेट 85 प्रतिशत के ऊपर है.

Share:

Next Post

बुधवार का राशिफल

Wed May 5 , 2021
    बुधवार का राशिफल युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 06.15, सूर्यास्त 06.28, ऋतु – ग्रीष्म बैसाख कृष्ण पक्ष नवमी, बुधवार, 05 मई 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का […]