img-fluid

छत्तीसगढ़ : आसमानी बिजली की चपेट में आने से पिता-पुत्र सहित 3 की मौत, कई जिलों में येलो-रेड अलर्ट

May 22, 2025

रायपुर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक बार फिर कुदरत का कहर देखने को मिला। बलरामपुर जिले (Balrampur District) में आकाशीय बिजली (Lightning) की चपेट में आने से पिता-पुत्र (Father-Son) सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं कई मवेशियों की भी जान चली गई। मौसम विभाग ने बस्तर और सरगुजा संभाग के कई जिलों के लिए बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 80 किमी की रफ़्तार से हवा भी चलेगी। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव जिले की कुछ जगहों पर बारिश भी शुरू हो गई है। तेज हवा के साथ मेघगर्जन भी हो रहा है।

पिता-पुत्र सहित 4 मवेशियों और 12 बकरियों की मौत
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम मझौली, जोगियानी और सुलसूली गांव में आज अचानक मौसम बदला और बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ग्राम मझौली निवासी दयाराम अगरिया (11 वर्ष) और जोगियानी निवासी श्रीराम पण्डो (30 वर्ष) और रोहित पण्डो (13 वर्ष) की मौत हो गई। श्रीराम और रोहित दोनों पिता-पुत्र हैं। बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से चार मवेशियों और 12 बकरियों की भी मौत हो गई। साथ ही कई मवेशी घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंची है।

फेरी वाले की बिजली से मौत, अन्य 3 झुलसे
बलरामपुर जिले के सुलसुली गांव में एक फेरी वाला भी आकाशीय बिजली की चपेट में आया है, जिससे वह घायल हो गया। उन्हें वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। मृतकों के शवों को मर्चुरी भिजवाएगा गया है। मंगलवार शाम को मौसम में आए बदलाव के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से धमतरी जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 3 लोग झुलस गए हैं। घायलों को धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


इन जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट
रायपुर मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाडा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव उत्तर बस्तर कांकेर और दुर्ग संभाग के राजनांदगांव जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। यहां मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली की संभावना है। यहां हवा की रफ्तार 80 KMPH हो सकती है। कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिले के ऑरेंज और लिए यलो अलर्ट जारी किया है। यहां तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा मौसम विभाग ने रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। यहां तेज हवा के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो सकती है। मौसम विभाग ने यह अलर्ट आगामी तीन घंटों के लिए जारी किया है।

तीन दिनों तक मौसम में होगा बदलाव
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। दक्षिण व पूर्वोत्तर भारत की ओर इसके विस्तार के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं। वहीं दूसरी ओर एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका पाकिस्तान से लेकर उत्तरी राजस्थान, दक्षिण हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, बिहार और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल होते हुए उत्तरी बांग्लादेश तक सक्रिय है। इसके प्रभाव से मौसम में बदलाव हो रहा है। अगले तीन दिनों तक मध्यम वर्षा के साथ तीव्र तूफान की संभावना बनी रहेगी। इस दौरान तापमान 4 डिग्री तक गिरने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।

Share:

  • MP: पीथमपुर में एशिया का सबसे बड़े ऑटो टेस्टिंग ट्रैक बना नीलगायों का बसेरा, अब हो रही शिफ्टिंग

    Thu May 22 , 2025
    पीथमपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) के पास पीथमपुर (Pithampur) में स्थित राष्ट्रीय वाहन परीक्षण पथ (नेट्रैक्स) (National Vehicle Testing Track (NATRAX) के करीब 3,000 एकड़ में फैले परिसर में नीलगायों ने अपना बसेरा बना लिया है और हादसों के बढ़ते खतरे के मद्देनजर इन जंगली जानवरों को इस परिसर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved