भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मुख्यमंत्री शिवराज ने स्व. अनिल माधव दवे को किया नमन

भोपाल । पर्यावरण संरक्षण (Environment protection) के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर देने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. अनिल माधव दवे की आज 06 जुलाई को जयंती है। इस अवसर पर मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh) ने उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।



मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि- “सविन्दु सिन्धु-सुस्खलत्तरंगभंगरंजितं, द्विषत्सु पापजातजात करिवारी संयुतं। कृतांतदूत कालभूत भीतिहारी वर्मदे, त्वदीय पादपंकजं नमामि देवि नर्मदे।।” मां रेवा एवं पर्यावरण की सेवा के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर देने वाले नर्मदा पुत्र स्व. अनिल माधव दवे जी की जयंती पर नमन!
उन्होंने अगले ट्वीट में कहा है कि आइये, आज जल संरक्षण एवं पौधरोपण कर पर्यावरणविद् स्व. अनिल माधव दवे जी की स्मृतियों को अक्षुण्ण बनायें। नदियों की सेवा, पर्यावरण की रक्षा तथा पौधरोपण जैसे कार्य ही नर्मदा पुत्र के चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Share:

Next Post

Russia: लैंडिंग से पहले लापता हुआ रूसी विमान, 30 लोगों को लेकर जा रहे प्लेन का संपर्क टूटा

Tue Jul 6 , 2021
डेस्‍क। एक रूसी विमान (Russian Plane), जिसमें 30 लोग सवार थे, लापता (Missing) हो गया है. मंगलवार को क्षेत्रीय अधिकारियों के हवाले से कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में कामचटका प्रायद्वीप में लगभग 30 लोगों को लेकर जा रहा एक रूसी विमान लापता हो गया है. TASS ने […]