इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मुख्यमंत्री देंगे ट्रेनिंग, 11 बसों से 334 सरपंच कल जाएंगे भोपाल

इंदौर। जिले के 334 सरपंच कल सुबह 6 बजे 11 बसों से भोपाल के जम्बूड़ी ग्राउंड में इकट्ठा होंगे, जहां उनसे मुख्यमंत्री खुद संवाद करेंगे, वहीं सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए ट्रेनिंग भी देंगे।

कल सुबह 11 बजे से भोपाल स्थित जम्बूड़ी ग्राउंड में पूरे प्रदेश के 23 हजार सरपंचों का समागम होगा। राज्य सरकार प्रदेश के नगरीय निकायों और पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को कार्यों के मामले में समन्वय के गुर सिखाएगी। इसके लिए कल इंदौर जिले से भी सरपंचों को लेकर 11 बसें रवाना होंगी। केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने और क्षेत्र के विकास में किस तरह से कार्य करना है, यह भी सिखाया जाएगा। इसके लिए पहली कड़ी सरपंचों के सम्मेलन से शुरू हो रही है, जिसमें जम्बूड़ी मैदान में मुख्यमंत्री 23 हजार सरपंचों को संबोधित करेंगे। जिला पंचायत सीईओ वंदना शर्मा ने बताया कि सरपंचों को लेकर 11 बसें सुबह 6 बजे रवाना होंगी।


16 को निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मेलन

इसी सम्मेलन की दूसरी कड़ी में 16 दिसंबर को नगरीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मेलन होगा। नए चुने गए इन पदाधिकारियों को जहां केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, वहीं किस तरह से आम आदमी तक पहुंचकर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाना है, यह भी सिखाया जाएगा। मुुख्यमंत्री चौहान खुद इस सभा को संबोधित करेंगे। शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में होने वाले सडक़, बिजली सफाई, अधोसंरचना, शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी कार्यों में निकायों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किस तरह से कार्य किए जाएं, यह सिखाया जाएगा।

Share:

Next Post

कांग्रेस ने किया बड़ा फेरबदल पांच राज्यों के प्रभारी बदले

Tue Dec 6 , 2022
नई दिल्ली ।  कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े (Mallikarjun Kharge) ने पार्टी का पहला बड़ा फेरबदल करते हुए पांच राज्यों के प्रभारी को बदल दिया है। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया (PL Punia) को हटाकर कु. शैलजा को प्रभारी बनाया गया है, वहीं राजस्थान (Rajasthan) में सुखविंदर रंधावा और हरियाणा में […]