बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

मुख्यमंत्री आज 20 लाख किसानों के खाते में खातों में अंतरित करेंगे 400 करोड़ रुपये

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan) आज (शनिवार को) दमोह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदेश के 20 लाख किसानों के खातों में 400 करोड़ रुपये की राशि अंतरित करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री दमोह में जन-कल्याण से जुड़े अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।
[shivraj]
जनसम्पर्क अधिकारी अशोक मनवानी ने बताया कि प्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष दो-दो हजार रुपये की दो समान किश्तों में चार हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है। दमोह में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा योजनांतर्गत 20 लाख किसानों को द्वितीय किश्त के दो-दो हजार रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान किसानों से सीधा संवाद भी करेंगे।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री एक अन्य कार्यक्रम में जिला-स्तरीय हितग्राही सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और हितग्राहियों को हितलाभ वितरण करेंगे। यह कार्यक्रम तहसील ग्राउंड, दमोह पर होगा। मुख्यमंत्री यहां संत रविदास जयंती कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।

Share:

Next Post

Kangana Ranaut ने फिर कंसा Swara bhaskar, तापसी और Aliya पर तंज 

Sat Feb 27 , 2021
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का चर्चा में रहना कोई नई बात नहीं है। अक्सर वह अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने बेबाक और विवादित बयानों की वजह से चर्चा में आ ही जाती हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली कंगना ने हाल ही में एक बार फिर से स्वरा, आलिया और तापसी पर […]