बड़ी खबर

ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाओं को तय समय सीमा के अंदर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (UP CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाओं (E-District Services) को तय समय सीमा के अंदर (Within the stipulated Time Limit) उपलब्ध कराने के (To Provide) प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को (To all District Magistrates of the State) निर्देश दिए (Gave Instructions) । तय समय सीमा के बाद लंबित मामलों पर जिलाधिकारियों को जवाबदेही तय करने को भी कहा ।


उन्होंने जिलाधिकारियों को ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाओं के निस्तारण में लेटलतीफी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएम कमांड सेंटर और डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक की। इसमें कई अहम निर्देश दिए। ऐसे में अब प्रदेशवासियों को जाति, निवास, आय और हैसियत प्रमाण पत्र के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

बैठक के दौरान अधिकारियों ने ई-डिस्ट्रिक्ट की सेवाओं का खाका प्रस्तुत किया। बैठक में अधिकारियोंं ने बताया कि ई-डिस्ट्रिक्ट के तहत जनवरी से अब तक 61,32,976 जाति प्रमाण पत्र के आवेदन मिले। जिन्हें 15 दिनों में जारी किया जाता है। अब तक 59,13,420 आवेदन को निस्तारित हो चुके हैं, जिसका अनुपात 96 प्रतिशत है।

इसी अवधि में 96 प्रतिशत निवास प्रमाण पत्र, 95 प्रतिशत आय प्रमाण पत्र, 58 प्रतिशत हैसियत प्रमाण पत्र के आवेदन निस्तारित किए गए। मुख्यमंत्री योगी ने ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाओं की समय सीमा एक हफ्ते में करने को कहा है। आवेदनों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। साथ ही इनके निस्तारण का रेश्यो शत-प्रतिशत किया जाए।

Share:

Next Post

भारत-कनाडा की जंग में कूदे आनंद महिंद्रा, कनाडा को दिया ये तगड़ा झटका

Thu Sep 21 , 2023
नई दिल्ली: भारत और कनाडा (India and Canada) का के बीच अब एक नई तरह की जंग शुरू हो गई है. जिसमें आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) भी कूद गए लगते हैं. यही वजह है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने गुरुवार को कनाडा को तगड़ा झटका देते हुए अपनी कंपनी के ऑपरेशन को […]