भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

ज्वाला स्कूल में बाल उत्सव मेले का समापन

  • ऑनलाइन से बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

संतनगर। अपना घर में स्थित ज्वाला कान्वेंट स्कूल में दो दिवसीय बाल उत्सव मेले का आयोजन किया गया था जिस का समापन रविवार को किया गया। स्कूल के प्राचार्य राज बत्रा ने बताया कि यह बाल मेला बाल दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया था जिसमें बच्चों के लिए कई ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी इसमें रंगोली, स्वच्छ भारत पर चित्रकला,, फैंसी ड्रेस, आत्मनिर्भर भारत पर निबंध प्रतियोगिता ,जनरल नॉलेज ज्ञान ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई उक्त जानकारी देते हुए स्कूल के प्राचार्य राज बत्रा ने बताया कि इस ऑनलाइन माध्यम से बच्चों ने जो अपनी प्रतिभा दिखाई है काफी सराहनीय है इसमें जो बच्चे अव्वल आए हैं जिनमें सोनालिका मैहर , भविष्य कालरा,आलोक मैहर ,अमन रजक, जतिन कालरा , आयुष मालवीय,माही कालरा, विवान कहर इन बच्चों को स्कूल खुलने पर पुरस्कृत किया जाएगा

Share:

Next Post

लालघाटी पर लगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

Mon Nov 23 , 2020
संतनगर। लालघाटी क्षेत्र में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए विशाल निशुल्क स्वस्थ्य जांच शिवर का आयोजन किया गया । कैम्प के आयोजक डा जितेन्द्र मिश्र, कमलेश रायचंदानी व आनंद सबधाणी, ने बताया कि कैम्प में नि:शुल्क बीएमआई, ई.सी.जी., हिमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर, आई टेस्ट, ऑक्सिजन लेवल, एनीमिया […]