विदेश

चीन: निवेश में हुए नुकसान से गुस्‍साएं व्यक्ति ने भीड़ पर चढ़ा दी कार, पांच की मौत

बीजिंग। चीन (China) के उत्तर पूर्वी लियोनिंग प्रांत(North Eastern Leoning Province) में निवेश में हुए नुकसान (Investment losses) से गुस्साए एक व्यक्ति ने अपनी कार लोगों की भीड़ पर चढ़ा दी. घटना में कम से कम पांच लोगों की मौत (5 death) हो गई. दलियान शहर के जन सुरक्षा ब्यूरो ने बताया कि शनिवार करीब आधी रात को व्यक्ति ने काले रंग की कार को शहर में सड़क पार कर रही भीड़ पर चढ़ा दिया और मौके से फरार हो गया.
सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने खबर दी है कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया. इसके अलावा हादसे में घायल हुए पांच अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. लियू उपनाम वाले वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया है. बाद में पुलिस ने बताया कि निवेश में हुए नुकसान से नाराज लियू ने समाज पर गुस्सा उतारने के लिहाज से यह अपराध किया.



सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, दलियान जन सुरक्षा ब्यूरो के उप महानिदेशक शु बो ने बताया कि निवेश में हुए नुकसान से नाराज लियू ने घटना के जरिए समाज पर अपना गुस्सा उतारा है. गुस्सैल एवं अंसतुष्ट लोगों द्वारा आम नागरिकों पर अचानक हमलों की घटनाएं चीन में हाल के वर्षों में आम हो गई हैं.

Share:

Next Post

AIIMS की गाइडलाइंस पर आर्मी डॉक्टर ने गुलेरिया पर किए सवाल खड़े

Mon May 24 , 2021
नई दिल्‍ली। वैश्विक महामारी कोरोना महामारी की दूसरी लहर से पूरा देश अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा था तो वहीं बाजार में रेमडेसिविर (Remedivir) जैसी दवाइयों की कालाबाजारी भी देखने को मिली। इसी दौरान कोविड से बचाव के लिए समय-समय पर एम्स और आईसीएमआर (ICMR) की तरफ से गाइडलाइन जारी […]