बड़ी खबर

कोरोना वायरस के ओरिजिन के बारे में बताए चीन – डब्ल्यूएचओ निदेशक


नई दिल्ली । विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के निदेशक (Director) टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा कि चीन (China) कोरोना वायरस के ओरिजिन (Origin of Corona Virus) के बारे में बताए (Tell About) । यह उसके लिए नैतिक तौर पर अनिवार्य भी है ।


विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि हम पूरी तरह आश्वस्त हैं कि चीन के पास कोविड की उत्पत्ति पर कहीं अधिक डेटा है जो दुनिया को रोकने वाले वायरस पर अधिक प्रकाश डालने में मदद करेगा। विश्व स्वास्थ्य निकाय ने मांग की कि बीजिंग को तुरंत सभी प्रासंगिक जानकारी साझा करनी चाहिए। टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने कहा कि चीन के पास जो जानकारी है उस तक पूरी पहुंच के बिना सिर्फ कल्पना की जा सकती है। इसलिए हम चीन से इस पर सहयोग करने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर बीजिंग लापता डेटा प्रदान करता है तो पता चल जाएगा कि क्या हुआ या यह कैसे शुरू हुआ।

एक सिद्धांत यह कि वायरस स्वाभाविक रूप से जानवरों से मनुष्यों में दाखिल हो जाता है, दूसरा यह कहता है कि वायरस संभवतः एक वुहान प्रयोगशाला से लीक हुआ है। हालांकि वैज्ञानिक वायरस की उत्पत्ति के बारे में बंटे हुए हैं। पिछले महीने एक अध्ययन में दावा किया गया था कि रेकून कुत्ते जो कोविड का कारण बनने वाले वायरस को ले जाने और प्रसारित करने में सक्षम माने जाते हैं वुहान के एक बाजार में थे जब पहली बार इस बीमारी का पता चला था।

कोरोना वायरस ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। दुनिया के अलग अलग देशों से इतर बात अगर भारत की करें तो पिछले 6 महीनों में शुक्रवार को बड़ी उछाल दर्ज की गई। दिल्ली और केरल में कोरोना केस बढ़ रहे हैं। वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में एक शख्स की मौत की पुष्टि कोरोना से हुई है।

Share:

Next Post

अब ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भड़क गए दिग्विजय सिंह, कहा- 'इन्हें गद्दार न कहें तो...'

Fri Apr 7 , 2023
भोपाल: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) जबसे बीजेपी (BJP) में आए हैं, तबसे ही मध्य प्रदेश में ‘गद्दार’ की सियासत तेजी हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच लगातार जुबानी हमले चलते रहते हैं. पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच सोशल मीडिया वॉर […]