विदेश

ताइवान की सीमा पर चीन ने ड्रोन से फेंके फूड पैकेट, सैनिकों का उड़ाया मज़ाक

ताइपे: ताइवान (Taiwan) द्वारा ड्रोन पर गोलीबारी करने के बाद चीन (China) ने अपनी हरकतें और तेज कर दी हैं. ताइवान की सीमा पर चीन (China) ने सिविलियन ड्रोन से खाने के पैकेट (food packets) गिराकर वहां के सैनिकों का मज़ाक उड़ाया है. एक दिन पहले ही ताइवान के सैनिकों ने ऐंटी ड्रोन गन से ड्रिल किया था. ये अभ्यास चीन के ड्रोन को जवाब देने के लिए किया गया था, लेकिन चीन ने ड्रोन से घुसपैठ कर फिर से ताइवान को भड़का दिया है.

ड्रोन से हो रही घुसपैठ का जवाब देने के लिए ताइवान ने 45 सैन्य ठिकानों पर ऐंटी ड्रोन सिस्टम लगाने की तैयारी की है, लेकिन चीन ने इसका मजाक बना दिया और एक बार फिर ड्रोन से घुसपैठ कर दिखाने की कोशिश की, हथियारों की रेस में चीन से उसका कोई मुकाबला नहीं है. यही वजह है कि चीन ने ना सिर्फ ड्रोन से फिर घुसपैठ की है, बल्कि ताइवान की सीमा के अंदर घुसकर ड्रोन से खाने के पैकेट भी गिराया.


साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक खाद्य पैकेट, जिसमें एक चाय, अंडा और एक चाइनीज डिश झा काई (Zha cai) शामिल है. माना जा रहा है कि इस पैकेट को सिविलियन ड्रोन द्वारा ले जाया जा रहा था. ताइवान की मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ड्रोन ने ज़ियामी से उड़ान भरी थी. खाद्य पैकेट के साथ एक पत्र भी पाया गया, जिसमें ताइवान के लोगों का मजाक उड़ाया गया है, दरअसल पत्र में लिखा है कि नमस्ते, ताइवान के हमवतन… हम आपको अपना सर्वश्रेष्ठ झा काई भेज रहे हैं, क्योंकि तुम लोग खाने का खर्च नहीं उठा सकते हो.

बता दें कि ताइवान अब चीन के ड्रोन द्वारा घुसपैठ को रोकने के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात कर रहा है. लेकिन चीनी हथियारों और उनकी मॉडर्न तकनीक के आगे ये सिस्टम विफल होते दिखाई दे रहा है. ताइवान को अभी हथियारों के मामलों में और मजबूत होना बाकी है.

Share:

Next Post

सरकार बैंकिंग सेक्‍टर में सुधार करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध: निर्मला सीतारमण

Mon Sep 5 , 2022
नई दिल्‍ली: वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा है कि सरकार राज्य के स्वामित्व वाले उद्यमों के निजीकरण और बैंकिंग क्षेत्र (Privatization and Banking Sector) में सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के आईपीओ से पता चलता है कि सरकार विनिवेश प्रक्रिया (disinvestment process) […]