बड़ी खबर

चीनी सेना ने बॉर्डर से 5 भारतीयों का अपहरण किया

ईटानगर। भारत और चीन के बीच लद्दाख में भारत चल रही गतिरोध थम नहीं रही है। कल शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चीनी रक्षा मंत्री से मास्को में मुलाकात हुई। इस बीच प्रदेश के कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने यह चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने शनिवार को एक ट्वीट कर बताया कि चीनी सैनिकों ने 5 भारतीयों का अपहरण कर लिया है। विधायक ने पीएमओ को टैग करते हुए मांग की कि पीएलए और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चीन को इस पर मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए।

एरिंग ने मुताबिक प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले के 5 लोगों, टोच सिंगकम, प्रसात रिंगलिंग, डोंगटू एबिया, तनु बाकेर और गारू डिरी को कथित तौर पर पीएलए ने अगवा कर लिया है। बताया गया कि इन पांच लोगों के साथ दो और ग्रामीण मौके पर मौजूद थे लेकिन अपहरण से पहले वे भागने में कामयाब रहे। उन्होंने इस घटना का जिक्र लोगों के सामने किया। हालांकि, पीड़ित लोगों के परिजन ने भारतीय सेना को इसके बारे में सूचना नहीं दी है। ‘द अरुणाचल टाइम्स’ में छपी खबर में बताया गया है कि, वे लोग जंगल में शिकार के लिए गए थे, जब उन्हें चीनी सेना ने अगवा कर लिया।

Share:

Next Post

विलेन का किरदार निभाना चाहते हैं अभिनेता सानंद वर्मा उर्फ सक्सेना जी

Sat Sep 5 , 2020
मुंबई। मनोरंजन जगत में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से अभिनेता सानंद वर्मा ने एक खास जगह बनाई है। कॉमेडी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ के अनोखेलाल सक्सेना उर्फ सक्सेना जी अपने स्टाइल और डायलॉग से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। सानंद वर्मा को पहला ब्रेक रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ‘मर्दानी’ से मिला था। उन्होंने कई […]