विदेश

विरोध प्रदर्शन के बाद बैकफुट पर चीन सरकार, कोरोना नियमों में दी गई ढील

बीजिंग। चीन में जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ लोग गुस्से में हैं। सड़क पर प्रदर्शन हो रहे हैं, जिससे चीन सरकार बैकफुट पर आ गई है। जानकारी के मुताबिक, चीन में अब नागरिकों को क्वारंटीन और लॉकडाउन के नियमों से ढील दी गई है।

चीन सरकार का कहना है कि अब नागरिकों को उनके घरों पर क्वारंटीन रहने की अनुमति दी गई है। कहा गया है कि जिन लोगों में हल्के या एक भी लक्षण नहीं हैं, वे घर में रह कर अपना इलाज करा सकते हैं। इसके अलावा सार्वजनिक जगहों से पीसीआर टेस्ट की अनिवार्यता को भी खत्म कर दिया गया है। सिर्फ स्कूलों और अस्पतालों में पीसीआर टेस्ट अनिवार्य होगा। चीन के कड़े कोरोना नियमों में ये बदलाव कई शहरों में हुए प्रदर्शन के बाद हुए हैं।


जीरो-कोविड पॉलिसी से खींचे कदम
चीन में कोरोना नियमों में दी गई ढील का साफ मतलब है कि जिनपिंग सरकार अपनी जीरो कोविड पॉलिसी से कदम पीछे खींच रही है। अब यहां के लोगों को वायरस के साथ जीना होगा, जैसा कि दुनिया के अन्य देश कर रहे हैं। चीन में यह कदम तब उठाए जा रहे हैं, जब देश में प्रतिदिन 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

Share:

Next Post

पाक कब्जे वाले कश्मीर में बेइज्जत हुए शरीफ, मंच छोडक़र भागे

Wed Dec 7 , 2022
इस्लामाबाद। पाक कब्जे वाले कश्मीर (Pak Occupied Kashmir) में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की घोर बेइज्जती हुई। मंच पर अपने भाषण में जब शहबाज ने कश्मीरियों के बलिदान का जिक्र नहीं किया तो तनवीर इलियास भडक़ उठे और उनसे तीखे प्रश्न कर डाले। शहबाज बार-बार बोलते रहे कि आप बैठ जाइए, मैं आपसे बाद […]