• img-fluid

    मौत के दरवाजे पर खड़े 2 युवकों के लिए फरिश्ता बने चिराग पासवान, अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

  • November 29, 2024

    डेस्क। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने एक बार फिर मानवता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सड़क हादसे (Road Accident) में घायल (Injured) हुए 2 युवकों की मदद की है। सड़क दुर्घटना में घायल हुए दोनों युवकों को उन्होंने अपनी गाड़ी (Car) से समय पर अस्पताल (Hospital) भेजा, जिस वजह से दोनों की जान बच सकी। घटना चिराग पासना के संसदीय क्षेत्र हाजीपुर की है, जहां NH-22 हाजीपुर मुजफ्फरपुर रोड के भगवानपुर थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप से कुछ ही दूरी पर 2 युवक सड़क हादसे का शिकार हुए थे। एक दर्द से छटपटा रहा था और दूसरा बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था।


    काफी देर तक कोई व्यक्ति इनकी मदद करने के लिए नहीं पहुंचा। लेकिन जैसे ही इस रास्ते से चिराग पासवान का काफिला गुजरा। तब दोनों घायलों पर चिराग की नजर पड़ी। उन्होंने अपने काफिले को रोका और खुद जख्मी को उठाया। उन्होंने हालात को देखा और तुरंत दोनों जख्मी युवकों को अपने काफिले की निजी गाड़ी से इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। उन्होंने डॉक्टर से भी संपर्क किया और इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को भी दी।

    एक्सीडेंट में घायल हुए युवकों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें चिराग पासवान दोनों घायलों की मदद करते दिख रहे हैं। दोनों जख्मी युवक सराय थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के हैं। एक 16 वर्षीय युवक का नाम मोहम्मद दुलारे हैं और दूसरा 40 वर्षीय मोहम्मद एजाज है। जो किसी काम से घर से निकले थे और सड़क हादसे का शिकार हो गए।

    Share:

    सुस्त पड़ी GDP की रफ्तार, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 5.4 प्रतिशत रही देश इकोनॉमिक ग्रोथ

    Fri Nov 29 , 2024
    डेस्क। वित्त वर्ष (Financial Year) 2024-25 की दूसरी तिमाही के जीडीपी ग्रोथ (GDP Growth) के आंकड़े आ गए हैं। सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दूसरी तिमाही में भारत की इकोनॉमिक (Economic) ग्रोथ घटकर 5.4% रह गई। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में भारत की जीडीपी 8.1 प्रतिशत रही थी। इतना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved